बर्मिंघम: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज (The Ashes) का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य है। चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन बना लिए हैं। लेकिन इस दौरान टीम ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट भी खो दिए हैं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की जरूरत होगी।वॉर्नर-ख्वाजा की अच्छी शुरुआतऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 36 रनों की पारी खेलने के बाद वॉर्नर रॉबिंसन का शिकार बने। लाबुशेन का बल्ला दूसरी पारी में भी शांत रहा और वह 13 रन ही बना सके। स्मिथ के बल्ले से 6 रन ही निकले। दोनों का कैच ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टो ने लपका। स्टंप के समय ख्वाजा 34 और नाइटवॉच मैन स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर नाबाद हैं।237 पर सिमटी इंग्लैंड की पारीइंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में 273 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 80 रन देकर चार और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर चार विकेट लिय। ओली रॉबिंसन ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली। रॉबिंसन ने नौवें विकेट के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 27 रन जोड़े थे। इंग्लैंड के लिये सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम को 270 रन के पास पहुंचाया। वह कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे।इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 282 रन की जरूरत थी और टीम दो रन से हार गई थी। इस बार उसे 281 रन की जरूरत है। इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 393 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाये थे।ENG vs AUS 3rd day: बारिश ने किरकिरा किया मैच का मजा, 386 पर ऑल आउट हुए कंगारू, 35 रन से आगे इंग्लैंडThe Ashes: पैट कमिंस ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द एशेज’, हक्का-बक्का रह गया इंग्लिश बल्लेबाजUsman Khawaja: सामने छह फील्डर्स की दीवार, यॉर्कर का वार और बोल्ड करने के बाद गालियों की बौछार