एडिलेडधोखेबाज तो धोखेबाज होता है… यह बात महान शेन वॉर्न ने सेंडपेपर कांड के अपराधी स्टीव स्मिथ के एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान बनाए जाने के बाद कही थी। अब वही स्मिथ एक बार फिर कप्तानी की भूमिका में आ गए हैं। दरअसल, नियमित कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के शिकार एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में पाए गए थे।टॉस के लिए जैसे ही स्टीव स्मिथ उतरे तो उसके साथ ही एक रोचक रिकॉर्ड भी बन गए। 1956-57 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 3 टेस्ट में अपने कप्तान बदले हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ जब खेला था तो टीम के कप्तान टिम पेन थे। एशेज से ठीक पहले उन्हें ‘सेक्सचैट स्कैंडल’ की वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ी दी तो पहले नए कप्तान पैट कमिंस ने ब्रिस्बेन में टीम को लीड किया था।Pat cummins news: डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले कोरोना का साया, पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से बाहर1956-57 में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी आरआर लिंडवाल (मुंबई टेस्ट), आईडब्ल्यूडी जॉनसन (कोलकाता), आईडी क्रैग (जोहानिसबर्ग) ने की थी। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह 5वां मौका है।AUS Vs ENG Day night Match LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ बनाए गए कप्तानएडिलेड ओवल पर डे-नाइट के टेस्ट के टॉस से तीन घंटे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि कमिंस ने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है और वह बुधवार की रात एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे। हालात का पता चलते ही वह क्वारंटीन हो गए हैं और उसके बाद कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि साउथ ऑस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि कमिंस करीबी संपर्क था और उन्हें सात दिन क्वारंटीन रहना होगा।कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। कमिंस की जगह माइकल नेसेर टीम में शामिल हुए। उन्होंने डेब्यू किया है। दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के कारण 2018 में कप्तानी गंवाने वाले स्मिथ उसके बाद से पहली बार टीम की अगुवाई कर रहे।