नई दिल्लीपूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ की है। अख्तर ने कहा कि बाबर को अब कप्तानी करने दी जा रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल पर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि अब बाबर को पर्चियां नहीं भिजवाईं जा रहीं। स्पोर्टसकीड़ा से बातचीत के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘अगर आप बाबर की पहले की कप्तानी और पिछले एक महीने की कप्तानी का फर्क करेंगे तो इस देखेंगे कि इस दौरान उसे कप्तानी करने दी गई है। आप मेरी बात को समझें। उन्हें बाहर से पर्चियां नहीं भिजवाईं गईं। इसके बाद शो में उनके साथ जुड़े हरभजन सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वह बार-बार हंसते हुए अख्तर की बात दोहराने लगे। अख्तर की इस बात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोचिंग स्टाफ से जोड़कर देखा जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वकार यूनिस और मिसबाह उल हक ने कोचिंग स्टाफ के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने मैथ्यू हेडन को टीम का बैटिंग कोच और साउथ अफ्रीका के वार्नेन फिलैंडर को बोलिंग कोच बनाया था। बाबर ने 33 टी20 इंटरनैशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है इसमें 20 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है और 8 में उसे हार मिली है। पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 54 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और टीम ने 27 जीते हैं, 25 हारे हैं और दो का कोई नतीजा नहीं निकला। इसी शो में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बाबर की कप्तानी पर राय रखी। हरभजन ने कहा, ‘बाबर की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जो उन्हें सलाह दे सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वे ऐसा करते हैं या नहीं लेकिन टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का होना बहुत फायदेमंद होता है।’अख्तर ने हालांकि यह चिंता भी जताई कि पाकिस्तान कहीं इस बड़े मैच में चूक न जाए। उन्होंने कहा, ‘हमें याद रखना है कि कहीं हमारे साथ 1999 वाला हाल न हो।’ गौरतलब है कि 1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया था लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। अख्तर ने यह भी कहा कि लॉ ऑफ एवरेज कहता है कि एक न एक बुरा मैच होता है पर मैं दुआ करता हूं कि वह मैच सेमीफाइनल या फाइनल न हो। पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम दो खिलाड़ी आउट होने के बाद भी अपना गेम खेलते रहते हैं जबकि हमारी टीम का गेम गड़बड़ा जाता है।