एडिलेडआज से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से कुछ ही देर पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की कमी खलेगी। कमिंस की जगह इस मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, जिन्हें 2018 में बॉल टेंपरिंग कांड के बाद न सिर्फ कप्तानी से निकाला गया था बल्कि एक साल के लिए बैन भी कर दिया गया था।रेस्टोरेंट में मिला था कोरोना संक्रमितपूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आधिकारिक बयान भी सामने आ चुका है। बयान जारी करते हुए बताया गया, ‘पैट कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया है। कमिंस ने तुरंत रेस्टोरेंट छोड़ दिया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कमिंस अब सात दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे।डे-नाइट टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या बोले कमिंस?हैरान हूं कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहा, लेकिन नासेर को बैगी ग्रीन कैप पहनकर डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उसे खेलते देखने के लिए मैं वाकई में उत्साहित हूं। नासेर एक गंभीर और कुशल खिलाड़ी हैं। बहुत निराशाजनक, लेकिन कोरोना ने पिछले कुछ वर्षों में हम सभी को कुछ घुमावदार गेंदें फेंकी हैं। बताते चलें कि दूसरे टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने के बाद ट्रेविस हेड उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। मिचेल नासेर को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है।