नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक गजब का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे किए। न्यूजीलैंड पर 5 विकेट जीत में 49 रनों पारी खेलने के दौरान यह आंकड़ा छुआ। बाबर सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचने के मामले में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे। बाबर आजम ने 277 अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कोहली 276 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे।बाबर आजम ने गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 49 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। बाबर न केवल कोहली, बल्कि इंग्लैंड के जो रूट से भी पीछे रहे। वह सबसे तेज 12000 रनों तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स 255 पारियों के साथ सबसे टॉप पर बने हुए हैं।पाकिस्तान के ऑल-फॉर्मेट कप्तान ने 47 टेस्ट में 85 पारियों में 3,696 रन, 96 एकदिवसीय मैचों में 94 पारियों में 4,862 रन और 104 टी20ई में 98 पारियों में 3,485 रन बनाए हैं। बाबर के पास कोहली से आगे सबसे तेज 10,000 और 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड है।इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज (पारियों के आधार पर)विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज): 255हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका): 264स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 269जो रूट (इंग्लैंड): 275विराट कोहली (भारत): 276बाबर आजम (पाकिस्तान): 277जावेद मियांदाद (पाकिस्तान): 284सचिन तेंदुलकर (भारत): 288सुनील गावस्कर (भारत): 289इस बीच फखर जमां ने अपना 9वां वनडे शतक जड़ा और गुरुवार को पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत दिलाई। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर ने 114 गेंदों में 117 रन बनाए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।PAK vs NZ Highlights: पाकिस्तान की वनडे में 500वीं जीत, फखर जमां के धांसू शतक ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैचNZ vs PAK: हॉन्गकॉन्ग की मां, न्यूजीलैंड के थे पिता, दो-दो देशों से खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान की बैंड बजा दीWTC Final: एक कदम आगे बढ़ने के बजाय दो कदम पीछे क्यों? टेस्ट टीम में कहीं से नहीं बनती अजिंक्य रहाणे की वापसी