Ball Tampering का आरोप लगाने वाला ऑस्ट्रेलिया अपने गिरेबान में झांक ले, नजर उठाने के लायक भी नहीं है – before rising question on ravindra jadeja for ball tempering australia should think about sandpaper gate

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने भारतीय टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। फॉक्स क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हाथ से कुछ लेकर अपनी उंगली पर लगा रहे है। वह काफी समय तक बॉलिंग फिंगर रगड़ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर गेंद पर उंगली नहीं रगड़ी। वीडियो को आधार बनाकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ ही कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन और भारत के खिलाफ हमेशा बयान देने वाले माइकल वॉन ने सवाल खड़े किये हैं। उनकी मानें तो रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर बॉल टेंपरिंग की है। अपना घर तो देख लेतेभारत पर आरोप लगाने से पहले ऑस्ट्रेलिया की मीडिया को अपना घर में देख लेना चाहिए था। ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। जब टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग की वजह से बैन लगा था। 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किये गए ऑस्ट्रेलिया टीम के इस बॉल टेंपरिंग कांड को सैंडपेपर गेट नाम दिया गया था। करीब 5 साल पहले मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेला चल रहा था। तभी स्क्रीन पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट दिखाए दिये। वह गेंद के साथ कुछ कर रहे थे। फिर अंपायर के आसपास सभी खिलाड़ी आ गए। पता चला कि बेनक्रॉफ्ट के साथ में सैंड पेपर था और वह गेंद को उससे रगड़ रहे थे। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग करवाने में मदद मिलती। इसके बाद जो हुआ, उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया। कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने मीडिया और मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मानी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए बैन कर दिया। बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा। फूट-फूट कर रोए थे स्मिथइस घटना के बाद तब के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मीडिया के सामने आकर सभी से माफी मांगी। वह इस दौरान रोने भी लगे थे। स्मिथ ने ये भी कहा कि यह उनकी लीडरशिप की नाकामी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये भी फैसला किया था कि भविष्य में कभी स्मिथ और वॉर्नर को कप्तान नहीं बनाया जाएगा। हालांकि स्मिथ को नियमित कप्तान पैट क कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का मौका मिला है। लेकिन वॉर्नर लाख कोशिश के बाद भी कप्तान नहीं बन पाए। वर्तमान टीम ने कुछ नहीं कहाटीम इंडिया और रविंद्र जडेजा पर ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम के किसी सदस्य ने कोई बयान नहीं दिया है। और न ही उन्होंने मैच रेफरी से इसकी शिकायत नहीं की। अगर जडेजा और सिराज ने ऐसा कुछ किया ही होता तो वह शिकायत कर चुके होते। IND vs AUS: बॉल टेंपरिंग या कुछ और… जडेजा और सिराज पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोपIND vs AUS: Ball tampering कहीं सोची-समझी प्लानिंग तो नहीं… नागपुर टेस्ट के पहले दिन कहां से उठा पूरा विवादIND vs AUS: तैयारी तो अश्विन की थी लेकिन स्टीव स्मिथ को गच्चा सर जडेजा दे गए, चारों खाने हुए चित