bangladesh women vs india women 3rd odi tie jemimah rodrigues

ढाका: भारत और बांग्लादेश (BAN W vs IND W) के बीच खेला गया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला टाई रहा। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम ने 225 रन बनाए। भारत की शुरुआत खराब रही और दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की अर्धशतकीय पारी से भारतीय टीम की जीत पक्की दिखने लगी। लेकिन अंत में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दमदार वापसी की। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 3 रन चाहिए थे और एक विकेट बचा था। पहली दो गेंदों पर दो रन बने। तीसरी गेंद पर मेघना सिंह ने विकेटकीपर को कैच दे दिया। इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। यह पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश के बीच कोई इंटरनेशनल मुकाबला टाई हुआ है।34 रन बनाने में गिरे 6 विकेटभारतीय टीम का स्कोर एक समय 191 रन पर 5 विकेट था। अगले 34 रन बनाने में टीम के 6 विकेट गिर गए। हरलीन देओल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने एख छोर संभाले रहा लेकिन दूसरी कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाए। स्नेह राणा और देविका वैद्या का तो खाता भी नहीं खुला। 11वें नंबर की मेघना सिंह ने 6 रन बनाए, जिसकी वजह से मैच टाई हो पाया।भारत के लिए हरलीन देओल और स्मृति मंधाना के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 59 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स अंत में 33 रन बनाकर नाबाद रहीं।बांग्लादेश के लिए फरगना हक का शतकइस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए फरगना हक ने शतकीय पारी खेली। अपने देश के लिए वनडे में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। 160 गेंदों पर हक ने 7 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना ने भी 52 रनों की पारी खेली। अंत में सोभना मोस्त्री ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को 225 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट झटके।Fargana Hoque Record: बांग्लादेशी महिला क्रिकटर ने फरगाना हक ने किया ऐसा कारनामा, क्रिकेट फैंस कभी नहीं भुला सकेंगे नाम India A vs Bangladesh A Highlights: भारत ने बांग्लादेश को 51 रनों से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से टक्कर India vs Pakistan Final: भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, पाकिस्तान से फाइनल जंग, 5 दिन में दूसरा महामुकाबला