BANW vs INDW: आखिरी ओवर में गिराए चार विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूनतम स्कोर बनाने के बावजूद जीत गई भारतीय महिला टीम – bangladesh vs india 2nd wt20i highlights deepti sharma shines

मीरपुर: तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी जीतते हुए भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिलाएं सिर्फ 95 रन ही बना पाई। यह बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी-20 में भारत का न्यूनतम स्कोर भी था। जवाब में मेजबानों को 87 रन पर ही समेट दिया। आखिरी दो ओवर में मैच का पासा पलटा। जहां बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 14 रन की जरूरत थी, लेकिन दीप्ति शर्मा और पार्ट टाइम स्पिनर शेफाली वर्मा ने पांच विकेट झटकते हुए मुकाबला और सीरीज दोनों अपने नाम कर लिया। चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन बड़े विकेट झटकने वाली दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। शेफाली वर्मा ने तीन शिकार किए।इससे पहले ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए भारत को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे, लेकिन आधी टीम 13.1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई।सुल्ताना ने शेफाली और हरमनप्रीत को लगातार गेंदों पर आउट किया। बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मंधाना का कीमती विकेट लिया, जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गई। अगले ओवर में सुल्ताना ने शेफाली को मिड आफ पर लपकवाया। वहीं हरमनप्रीत अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गई और उनका आफ स्टम्प उखड़ गया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 21 गेंद में आठ रन बनाए और वह राबेया खान का शिकार हुई। अनुभवी सलमा खातून की जगह खेल रही फाहिमा खातून ने यस्तिका भाटिया (11) और दीप्ति शर्मा (10) के विकेट लिए।IND W vs BAN W: हरमन हो गईं जीरो, शेफाली के भी उड़े होश, कौन है यह 3 मैच खेलने वाली बांग्लोदशी सनसनी