नई दिल्ली: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और 2019 विश्व कप जीत के नायक बेन स्टोक्स अपने चाहने वालों की जिद के आगे हार गए। उन्होंने वनडे संन्यास को तोड़ने का फैसला किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से वनडे वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने जोस बटलर की कप्तानी में टीम का ऐलान किया और स्टोक्स उसमें शामिल हैं।32 वर्षीय स्टोक्स ने 2022 में वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया था। उसके बाद से वह टी-20 और टेस्ट खेल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को अकेले दम पर हराने वाले (सुपर ओपर के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर) इस खिलाड़ी को वापस लेने को लेकर चर्चा हो रही थी। हर कोई चाहता था कि वह वनडे कमबैक करें। अब जब इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है तो यह साफ हो गया है कि यह विनर खिलाड़ी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होगा।इंग्लैंड वनडे टीमजोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय (सरे)बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्सइंग्लैंड T20 टीमजोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुडइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल1st T20: सीट यूनिक रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट – 30 अगस्त2nd T20: अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर – 1 सितंबर3rd T20: एजबेस्टन, बर्मिंघम – 3 सितंबर4th T20: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – 5 सितंबरइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज शेड्यूलपहला वनडे: सोफिया गार्डन, कार्डिफ – 8 सितंबरदूसरा वनडे: द एजेस बाउल, साउथेम्प्टन – 10 सितंबरतीसरा वनडे: किआ ओवल, लंदन – 13 सितंबरचौथा वनडे: लॉर्ड्स, लंदन – 15 सितंबरBen Stokes की संन्यास से वापसी, इंग्लैंड के लिए खेलेंगे ODI World Cup पर IPL छोड़ना होगा World Cup 2023: एशेज में संन्यास से लोटे थे मोइन अली, अब एक और खिलाड़ी को वापस बुलाने की तैयारी में इंग्लैंड Steven Finn Retires: वर्ल्ड कप के लिए इधर बेन स्टोक्स को मना रही थी पूरी टीम, उधर 34 वर्षीय खिलाड़ी का संन्यास