हाइलाइट्स:बेन स्टोक्स ने 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली स्टोक्स ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट निकाले अंग्रेज ऑलराउंडर ने आखिरी 5 गेंदों पर 26 रन बनाए नई दिल्ली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने साल 2016 में इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन (2016 World T20) बनाया था। फाइनल मुकाबले में विंडीज को आखिरी ओवर में यानी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड की ओर से मैच का अंतिम ओवर स्टोक्स लेकर आए। ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर 4 छक्के लगाकर विंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।स्टोक्स उस समय भावुक होकर क्रीज पर ही बैठ गए थे। वह जल्द से जल्द इस बुरे पल को भुला देना चाहते थे। लेकिन अब उस घाव पर स्टोक्स ने खुद मरहम लगाने की कोशिश की है। चोट से उबरने के बाद स्टोक्स इस समय अपने देश में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast) में डरहम (Durham vs Warwickshire) की ओर से खेल रहे हैं। इस टी20 टूर्नामेंट के तहत डरहम और वॉरविकशॉयर के बीच शनिवार को एक मैच खेला गया। वॉरविकशॉयर की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट खेल रहे थे।Happy Birthday Ben Stokes : ‘बैड ब्वॉय’ की छवि वाले क्रिकेटर ने इंग्लैंड को यूं बनाया वर्ल्ड चैंपियन, जानें ‘कंट्रोवर्सी’ किंग की पूरी कहानीब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन बटोरेइस बार क्रीज पर थे स्टोक्स और बल्लेबाजी छोर पर थे ब्रेथवेट। स्टोक्स ने ब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन ठोक डाले जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने मैच में 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 रहा। स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी किया कमालबेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, बताया कब होगी मैदान पर वापसी, IPL में टूट गई थी ऊंगलीडरहम ने 8 विकेट पर 164 रन बनाएडरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 164 रन बनाए। वॉरविकशॉयर टीम इस मुकाबले को 34 रन से हार गई। उसकी ओर से कप्तान विल रोड्स ने सबसे अधिक 45 रन का योगदान दिया। वॉरविकशॉयर टीम 130 रन पर ढेर हो गई।