आकाश कुमार, औरंगाबादबिहार में औरंगाबाद जिले के एक और उदीयमान क्रिकेटर रविंद्र कुमार सिंह का चयन बिहार टीम में हुआ है। वो 29 नवंबर से दिल्ली में आयोजित हो रही कूच बिहार ट्रॉफी 2021-22 में बिहार अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दाउदनगर के रहने वाले हैं बिहार के ‘द वॉल’जिले के दाउदनगर अंचल के चौरीगांव के धनंजय सिंह के पुत्र रविंद्र दाउदनगर के अंबुज क्रिकेट एकेडमी में औरंगाबाद जिला क्रिकेटएसोसिएशन से निबंधित है। जिले में द वाल(The wall) के नाम से प्रसिद्ध रविंद्र के बिहार टीम में चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जताई है। Bihar News : टीम इंडिया का नया विराट कोहली बनेगा बिहार का दीपक! क्रीज पर आते ही दागता है लंबे-लंबे छक्केक्रीज पर द्रविड़ की तरह टिक जाते हैं रविंद्रऔरंगाबाद के रविन्द्र जब क्रीज पर उतरते हैं तो बॉलरों के लिए उन्हें आउट करना नाकों चने चबाने से कम नहीं होता। रविन्द्र की बैटिंग में धैर्य, सहनशीलता, अनुशासन और गजब का क्लास दिखता है। रविंद्र के बारे में जिले में कहावत है कि ये क्रिकेटर अगर पिच पर उतर गया तो फिर खेलता ही जाएगा, खेलता ही जाएगा। Kaimur News : बिहार के सरकारी अस्पताल में ‘खतरों के खिलाड़ी’, गिरती छत के नीचे हेलमेट लगाकर करते हैं कामजिले के कई और क्रिकेटरों का चयनइसी साल जिले के धाकड़ बल्लेबाज और विकेट कीपर विपिन सौरभ का चयन बिहार सीनियरटीम के लिए हुआ है। देव के हर्षराज पुरु का चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व के लिए बिहार टीम में हुआ था। लेकिन तकनीकी कारण से वे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अध्यक्ष श्री रवि के मुताबिक ये औरंगाबाद जिले के क्रिकेट जगत के लिए गौरवशाली वर्ष रहा है। अभी भी जिले के कुछ क्रिकेटरों के बिहार की अन्य आयु वर्ग की टीमों में चयन का अवसर और संभावनाएं बरकरार हैं।