कानपुर: आईपीएल में गुजरात के खिलाफ पांच गेंदों पर 5 सिक्सर लगाकर दुनिया की नजरों में आए यूपी के बैटर रिंकू सिंह ने कहा है कि वह अपने परिवार के लिए क्रिकेट खेलते हैं, ताकि परिवार ठीक रहे। मैं आईपीएल के उस ओवर के पहले भी नॉर्मल था और बाद में भी नॉर्मल ही रहा, लेकिन जिंदगी में बदलाव आने लगे। पहले लोग इतना नहीं जानते थे, लेकिन अब मैं अकेले बाहर नहीं निकल सकता।मम्मी-पापा का सपना पूरायूपी टी20 लीग में मेरठ टीम का हिस्सा बने रिंकू मंगलवार को कानपुर में थे। अलीगढ़ के 25 साल के क्रिकेटर ने कहा कि मेरे मम्मी-पापा ने मुझे कहा था कि आईपीएल तो बहुत लोग खेल लेते हैं, लेकिन तुझे इंडिया के लिए खेलना है। आयरलैंड में डेब्यू के साथ मेरा और परिवार का सपना पूरा हुआ।कभी कोचिंग में पोछा लगाने की नौबत थी, अब IPL में इतिहास बनाने वाले Rinku Singh के पिता क्या बोले?मुझे टीम इंडिया की जर्सी पहनने को मिली। मैं जब पिछले दिनों अपने घर गया था तो मैंने जहां से अपनी जर्नी (सफर) शुरू की थी, वहीं अपने मम्मी-पापा को इंडिया की जर्सी पहना दी। वह अपने एक दोस्त के साथ अलीगढ़ में क्रिकेट अकैडमी खोल रहे हैं। रिंकू ने जिस यश दयाल के खिलाफ पांच छक्के लगाए थे, वह उनके साथ यूपी टीम में खेलते हैं। रिंकू ने कहा कि मैच के बाद मैंने यश से कहा कि निराश होने की कोई बात नहीं है। क्रिकेट में ये सब चलता रहता है।एनसीए की हिदायतटी20 की अधिकता के दौर में फिटनेस के सवाल पर कहा कि वह एनसीए के प्रोग्राम पर अमल करते हैं। वहां से साफ बता दिया गया है कि कब खेलना है और कब शरीर को आराम देना है।Rinku Singh: वाह रिंकू सिंह वाह… आयरलैंड से लौटते ही अपने माता-पिता को दिया बेशकीमती तोहफा, इसके आगे सब फेलAsia Cup 2023: दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूके, श्रेयस अय्यर को यूं ही नहीं मिली है एशिया कप टीम में जगहKL Rahul Injury: जिसका डर था वही हुआ, भारत को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी एशिया कप के 2 मैचों से हुआ बाहर