Curated by अंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 18, 2021, 11:52 AMन्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि उनकी सरकार पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं थी और सुरक्षा एजेंसियों ने इस दौरे को आगे नहीं बढ़ाने की गुजारिश की थी। नई दिल्लीमैदान सज चुका था। रावलपिंडी में सारी तैयारियां हो चुकी थी। इससे पहले कि मैच शुरू हो पाता न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा ही रद्द कर दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल भी होने थे। कीवी टीम ने कहा कि उनकी टीम को खतरा था।सुरक्षा कारणों के चलते आनन-फानन में न्यूजीलैंड आज स्वदेश के लिए उड़ान भी भर लेगी। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी टीम को पाकिस्तान में आतंकी खतरा महसूस हुआ हो। आज आपको ऐसी ही कुछ दर्दनाक तस्वीरें दिखाते हैं और बताते हैं कब-कब क्रिकेट लहूलूहान हुआ।2002, न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरायह पहला मौका नहीं है जब न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में खतरा महसूस हुआ हो, इससे पहले कराची में टीम होटल के बाहर बम धमाका हुआ था, तब कुल 12 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। तब हालांकि किसी खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन टीम के फिजियो डेल शैकल की कलाई में कांच का उड़ता टुकड़ा आकर धंस गया था, इससे उन्हें हल्की चोट भी आई थी।चार्टर्ड फ्लाइट से इस दिन पाकिस्तान से रवाना होगी न्यूजीलैंड की टीम, PCB ने दी जानकारी1987 और 1992, न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरायहां भी न्यूजीलैंड टीम ही संकट में थी। तब तीन टेस्ट मैच की सीरीज जारी थी। तभी कोलंबो में टीम होटल के नजदीक बम विस्फोट हुआ। धमाका इतने बड़ा था कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हमले से सदमे में आई कीवी टीम ने पहले टेस्ट के बाद आनन-फानन में सीरीज रद्द कर दी थी। ऐसी ही एक घटना पांच साल बाद 1992 में हुई। तब भी न्यूजीलैंड को श्रीलंका छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था।.अनिल कुंबले दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच! लक्ष्मण और जयवर्धने भी रेस में शामिल2009, श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा3 मार्च को क्रिकेट का काला दिन कहा जाए तो गलत नहीं। इसी दिन श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ था। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के करीब आतंकवादियों ने टीम बस पर हमला किया था। इस घटना में श्रीलंका के छह सदस्य कुमार संगाकारा, जयवर्धने, थिलन समरवीरा और थरंगा परनाविथाना घायल हुए थे। इस घटना का काफी बुरा असर हुआ, इतना ही नहीं पाकिस्तान में तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था। अक्टूबर 2017 में श्रीलंकाई टीम ने हिम्मत जुटाते हुए पाकिस्तान का फिर दौरा किया और गद्दाफी स्टेडियम में ही एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला।अफगान के लिए पाकिस्तान को बनाया जा रहा है बली का बकरा, न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने पर पर बोलखाए पाक मंत्रीभारत में भी पाकिस्तान की दहशतगर्दी26/11 हमले हर भारतीय के सीने में किसी नासूर की तरह दफन है। तब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई को अपना निशाना बनाया था। कई बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वैसे तो यह आतंकी हमला क्रिकेट टीम या क्रिकेटर्स पर नहीं था, लेकिन सात मैच की वनडे सीरीज खेलने भारत आई इंग्लिश टीम ने लौटना ही मुनासिब समझा। 5-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास क्लीन स्विप का सुनहरा मौका था। हालांकि बाद में अंग्रेज दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने लौटे थे।