नई दिल्लीदीपक चाहर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंड बाई बॉलर के रूप में चुना गया है। वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सीरीज से पहले तैयारी करवाने में भी मसरूफ हैं। वह रेड बॉल से भारतीय बल्लेबाजों को नेट में बॉलिंग कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस पेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके कंट्रोल और स्विंग को देखकर फैंस काफी प्रभावित हैं। 29 वर्षीय यह पेसर कुछ अच्छी गेंदबाजी करते दिख रहे हैं और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं। भारतीय ऋद्धिमान साहा और प्रियांक पांचाल को दीपक चाहर मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। चाहर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- ‘रेड बॉल मजेदार है।’इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि एशिया के बाहर पिचें तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार हैं। यूजर ने कॉमेंट किया, ‘बेशक, उपमहाद्वीप में ऐसा नहीं हो सकता। एशिया के बाहर पिचें पेसर्स के लिए अधिक मददगार हैं।’चाहर ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वह अपने कंट्रोल और गेंद को दोनों ओर स्विंग करवाने के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ ही नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अरजान नागवासाला भारतीय टीम के साथ स्टैंड बाई के रूप में साउथ अफ्रीका में हैं।भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में है। टीम को वहां तीन टेस्ट मैच और इतने ही वनडे इंटरनैशनल खेलने हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत रविवार से होगी। भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित हैमस्ट्रिंग इंजुरी की वजह से सीरीज में नहीं खेलेंगे। पांचाल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।