पुडुचेरी: कप्तान प्रियांक पांचाल के 69 गेंद में नाबाद 99 रन की मदद से वेस्ट जोन ने सोमवार को देवधर ट्रॉफी के पहले राउंड रोबिन लीग मैच में नोर्थ ईस्ट जोन पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। गुजरात के दाएं हाथ के बल्लेबाज पांचाल ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे जिससे वेस्ट जोन ने 208 रन के लक्ष्य को 25.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। पांचाल के सलामी जोड़ीदार हार्विक देसाई ने भी अपने कप्तान की तरह आक्रामक रवैया अपनाते हुए 71 गेंद में 14 चौकों से 85 रन की पारी खेली।पांचाल और देसाई ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 21.1 ओवर में 167 रन जोड़े। पांचाल ने बाएं हाथ के स्पिनर इमलीवाती लेमतुर पर तीन छक्के जड़े। लेमतुर ने चार ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वेस्ट जोन ने इससे पहले अर्जन नागवासवाला (31 रन पर तीन विकेट) और मुंबई के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से नोर्थ ईस्ट जोन को 47 ओवर में 207 रन पर समेट दिया।कौन हैं साई सुदर्शन जिनकी मदद से इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को पीटाटॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे नोर्थ ईस्ट जोन ने तीसरे ओवर में ही अनूप अहलावत (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें नागवासवाला ने आउट किया। सलामी बल्लेबाज नीलेश लामिचाने (22) और जेहु एंडरसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। अतीत सेठ ने 12वें ओवर में नीलेश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। नोर्थ ईस्ट जोन ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 36वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 144 रन हो गया। लैरी संगमा (16) और लेमतुर (38) ने आठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चिंतन गजा ने 46वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और अगले ओवर में टीम की पारी सिमट गई। लेमतुर नोर्थ ईस्ट जोन के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।SL vs PAK: सौद शकील और आगा सलमान के आगे बेबस श्रीलंका, शुरुआती झटके के बाद पाकिस्तान की धमाकेदार वापसी Deodhar Trophy: रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को छह विकेट से हराया SL vs PAK, 2nd Test: नसीम और अबरार ने गेंदबाजी में ढाया कहर, बल्लेबाजी में अब्दुला शफीक ले रहे हैं श्रीलंका की खबर