पुडुचेरी: पुडुचेरी: मणिशंकर मुरासिंह, आकाशदीप और शाहबाज अहमद के तीन-तीन विकेट के दम पर ईस्ट जोन ने देवधर ट्रॉफी मैच में सेंट्रल जोन को छह विकेट से हराया। हरफनमौला मुरासिंह ने 10 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने क्रमश: 30 और 35 रन दिए जिससे ईस्ट जोन की टीम 50 ओवर में 207 रन पर आउट हो गयी।एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने 63 गेंद में 54 रन बनाये लेकिन उन्हें सेंट्रल जोन के दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने उत्कर्ष सिंह की 104 गेंद में 89 रन की पारी से 46.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।उत्कर्ष ने पहले विकेट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (38) के साथ 91 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। टीम के लिए सुभ्रांशु सेनापति ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। इससे पहले सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (नाबाद 39) को रिटायर हर्ट होना पड़ा। जबकि शाहबाज और आकाशदीप ने शुरुआती चार विकेट झटक कर ईस्ट जोन का दबदबा बनाया।बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर रिंकू को भी बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई। मुरासिंह की गेंद पर आउट होने से पहले वह अपनी पारी में सिर्फ दो छक्के ही लगा सके। टीम ने 31 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिए।कब खत्म होगी ये हार की बीमारी, नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को क्या हो गया है?Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर क्या गोवा छोड़ रहे हैं? 28 खिलाड़ियों की टीम में नहीं है नामHarmanpreet Kaur: बांग्लादेश की बेईमानी की सजा हरमनप्रीत को क्यों? ठोका जाएगा बैन, एशियन गेम्स के मैच भी करने पड़ेंगे मिस