दुबईचेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी। जैसे ही ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन सिर्फ एक रन बना पाए चेन्नई के खेमे में जीत की लहर दौड़ गई। हालांकि ओवर से पहले ही मैच में सिर्फ औपचारिकता बची थी लेकिन चेन्नई के जीतते ही मैदान में मौजूद उसके फैंस खुशी से झूम उठे। कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। फाफ डु प्लेसिस के 86 रन की बदौलत 3 विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं। वह जीत के बाद खूब तालियां बजाने लगीं। महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रोफी तो जीती लेकिन इसके बाद अपने बयान से सभी का दिल भी जीत लिया। चेन्नई की टीम जो पिछली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। शुक्रवार को दुबई में केकेआर को हराकर चैंपियन थी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब चेन्नई अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई थी। कोलकाता को हराने के बाद भी धोनी ने असली चैंपियन की तरह विपक्षी टीम की तारीफ की। धोनी से जब पूछा गया कि पिछली बार आप प्लेऑप में नहीं थे और आज चैंपियन है यह कितना बड़ा बदलाव है तो चेन्नई के कप्तान ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करते हैं। उस टीम ने शानदार वापसी की है।’कोलकाता की टीम आईपीएल 2021 के यूएई चरण की शुरुआत होने से पहले सातवें स्थान पर थी। लेकिन उसने अपने 8 में से छह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। धोनी ने कोलकाता के इस शानदार सफर के लिए टीम को बधाई दी। धोनी ने कहा, ‘जिन मुश्किल हालात से कोलकाता ने वापसी की वह काबिले तारीफ है। अगर कोई भी टीम आईपीएल जीतने की हकदार थी तो वह केकेआर थी।’धोनी ने कोलकाता के कोच और टीम सपॉर्ट स्टाफ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह के कोच और सपोर्टिंग स्टाफ ने टीम को तैयारी करवाई उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। ब्रेक ने वाकई कोलकाता को काफी मदद पहुंचाई।’धोनी ने कहा, ‘इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो हम खिलाड़ियों को बदलते रहे। हमारे पास मैच विनर्स थे जो हर मैच में सामने आते रहे। वे काफी अच्छा खेलते रहे।’