हाइलाइट्स:दिनेश कार्तिक ने अपने कॉमेंट के लिए माफी मांगी हैकार्तिक ने कहा था कि बैट पड़ोसी की बीवी की तरह होता हैकार्तिक के इस कॉमेंट पर मचा था खूब बवालविकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि पत्नी और मां से पड़ी खूब डांटनई दिल्लीदिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीवी पर अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। कॉमेंट्री के दौरान किए गए इस कॉमेंट के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार को कहा कि उन्हें अपनी मां और पत्नी से इस बारे बहुत डांट पड़ी है। उन्होंने उनसे वादा किया है कि वह ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगे। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे इंटरनैशनल (England vs Sri Lanka) मैच के दौरान कार्तिक इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे बल्लेबाजों को अपना बैट पसंद नहीं आता। उन्हें हमेशा दूसरे खिलाड़ियों का बल्ला ज्यादा अच्छा लगता है। जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब वीडियो में कार्तिक ने कहा था, ‘बल्लेबाज और बैट को ना पसंद करना यह दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं। ज्यादातर बल्लेबाजों को अपना बैट पसंद नहीं आता और वह दूसरों का बल्ला ज्यादा पसंद करते हैं। बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं। वह हमेशा बेहतर महसूस करता है।’रविवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान उन्होंने ऑन-एयर माफी मांगी। कार्तिक (Karthik) ने कहा, ‘मेरी ओर से भी मैं पिछले मैच में जो हुआ उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। मेरा कहने का यह मतलब बिलकुल भी नहीं था। मैंने सब गलत कर दिया। जिन लोगों ने भी इसे सुना मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं। मुझे मेरी मां और पत्नी से यह कहने के बाद काफी डांट पड़ी। बेशक मुझे यह नहीं कहना चाहिए था। मैं इसके लिए तहे-दिल से माफी मांगना चाहता हूं। ऐसा दोबारा नहीं होगा।’दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कॉमेंट्री की थी। क्रिकेट के जानकारों ने उस मैच में कार्तिक की कॉमेंट्री के खुशनुमा स्टाइल की काफी तारीफ की थी।