dinesh karthik take a dig at bangladesh snake on ground in lpl

कोलंबो: लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 का दूसरा मैच के दौरान मैदान पर कुछ अलग ही देखने को मिला। इसकी वजह से मुकाबला थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। सोमवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच हुई भिड़ंत की भिड़ंत हुई। दांबुला की पारी के दौरान एक सांप मैदान में घुस आया और मैच रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने सांप को किसी तरह पकड़ा और इसके बाद खेल दोबारा शुरू हो पाया।दिनेश कार्तिक ने लिए बांग्लादेश के मजेमैदान पर सांप आने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल होने लगा। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। इसपर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी रिएक्ट किया। एशेज सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे कार्तिक ने लिखा- नागिन वापस आ गई है। मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है। इसके साथ ही कार्तिक हैशटैग में नागिन डांस और निदहास ट्रॉफी भी लिखा।बांग्लादेश की टीम करती थी नागिन डांस2018 में भारत और बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर थी। तीनों टीमों के बीच निदहास ट्रॉफी खेली गई थी। इसमें बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच जीतने या विकेट लेने के बाद नागिन डांस करती थी। इसके फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की भिड़ंत भारत से हुई। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। कार्तिक ने छक्का मारकर भारत को जीत दिला दी। इसके बाद बांग्लादेश को स्टेडियम में मौजूद फैंस ने नागिन डांस करके चिढ़ाया था।अब डांस नहीं करते खिलाड़ीबांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अब नागिन डांस करना बंद कर दिया है। मैच हारने के बाद उन्हें इसी डांस से ट्रोल किया जाता था। इसकी वजह से ही टीम के खिलाड़ियों ने डांस करना बंद कर दिया। लेकिन आज भी नागिन का नाम आते ही टीम को ट्रोल कर दिया जाता है।LPL 2023: क्रिकेट मैच के दौरान जब ग्राउंड पर आ गया सांप, देखिए खिलाड़ियों की कैसी हो गई हालत WI T20 Squad: भारत T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 5 भौकाली खिलाड़ियों को किया शामिल ICC World Cup 2023: आ गई नई तारीख, भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर नहीं, अब इस दिन खेला जाएगा