Emerging Asia Cup: बाबर आजम मना रहे जश्न जैसे विश्वकप जीत लिया, बूढ़ों पर इतराते पाकिस्तान की बेशर्मी तो देखिए – emerging asia cup babar azam welcomes pakistan a team after winning trophy

नई दिल्ली: श्रीलंका के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को खेला गया था। भारत-पाक में कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, जोकि हुई भी, भारत हारा भी। लेकिन इस हार पर भी हमें गर्व है। क्योंकि हमारे 20 -21 साल के खिलाड़ी खेल रहे थे। जबकि चैंपियन पाकिस्तान के 28-29 साल के खिलाड़ी खेल रहे थे।यह भारत की हार नहीं यह पाकिस्तान को थाली में परोसी गई जीत है। बता दें कि फाइनल में अंपायर ने दो गलत फैसले दिए थे, बस यहीं से पाकिस्तान को चैंपियन बनाने की स्क्रिप्ट तैयार की गई। वहीं सीनियर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को भी श्रीलंका के होटल में अपनी बूढ़ी टीम का स्वागत करने में बिल्कुल शर्म नहीं आई। उन्होंने बड़े गर्व से अपने खिलाड़ियों का स्वागत किया।बाबर आजम बेच खाए अपनी शर्मबूढ़े पाकिस्तानियों से सजी पाकिस्तानी टीम जब श्रीलंका में अपने होटल पहुंची, तो वहां बेसब्री से इंतजार कर रहे थे सीनियर टीम के कप्तान बाबर आजम। जो उसके बाद की वीडियो में बिना किसी शर्म के जूनियर एशिया कप जीतने पर अपने सीनियर खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते नजर आए। पाकिस्तान ए टीम में कई खिलाड़ी उम्र में काफी ज्यादा बड़े थे। जबकि इंडिया ए में एक भी कैप्ड खिलाड़ी नहीं था। किसी के पास भी इंटरनेशनल क्रिकेट का तजुर्बा नहीं था।बेईमान अंपायर के कारण पाकिस्तान से हारा भारत!पाकिस्तान में खलीफा बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम वायरल हो रही वीडियो में अपने बूढ़े चैंपियंस को ज्ञान बाटते हुए नजर आते हैं। वो कहते हैं कि हम यह कर सकते हैं, हम वो कर सकते हैं, खुद पर भरोसा रखो, अपने आप को पहचानों। ऐसी तमाम बातें करकर वह टीम के बीच में बैठकर हीरो बन जाते हैं।लेकिन वो भूल गए, इतना ही अगर खुद पर यकीन है तो क्यों ना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए, क्यों ना t20 वर्ल्डकप और एशिया कप का खिताब जीत लिया। गौरतलब है कि बाबर आजम अपनी विफलता को भूल गए। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि पाकिस्तान के 28 साल के सीनयर खिलाड़ियों को भारत के 20-21 साल के प्लेयर्स ने ग्रुप स्टेज में पानी पिला दिया था।भारत की सीनियर टीम होती तो आस-पास भी नहीं दिखती पाकिस्तानरही बात फाइनल की, अगर बीसीसीआई जूनियर एशिया कप में अपने सीनियर खिलाड़ियों को भेज देती, तो पाकिस्तान ए के खिलाड़ी फाइनल में टीम के आस पास भी नहीं भटकते। कई कौने में बेठकर शर्मसार हो रहे होते। बाबर आजम को अपनी पाकिस्तान ए के जूनियर एशिया कप जीतने पर गर्व नहीं शर्म आनी चाहिए। जोकि वीडियो देख कर लग रहा है उन्हें बिल्कुल नहीं आई। खैर अब जल्द ही 2 सितंबर को सीनियर एशिया कप में सीनियर भारत और सीनियर पाकिस्तान टीम एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। रोहित सेना उस मुकाबले में अपनी जूनियर टीम का जरूर बदला लेना चाहेगी और बाबर आजम को बताएगी कि असली चैंपियन कौन हैं।SL vs PAK: बाबर आजम के साथ हो गया बड़ा धोखा, श्रीलंका ने पहले की ‘बेइज्जती’, फिर माफी मांगीSL vs PAK: बाबर आजम इस बॉलर के आगे बन जाते हैं भीगी बिल्ली, 5 पारियों में चौथी बार किया आउटSL vs PAK: कौन हैं प्रभात जयसूर्या जिसने पाकिस्तान की लंका दी, चुन-चुन कर लिया बदला