बर्मिंघम: फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बैटिंग से न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 74 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एलन ने 53 गेंद में 83 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में एलन ने 4 चौके और 6 बेहतरीन छक्के भी लगाए। अपनी बल्लेबाजी में एलन इंग्लैंड के हर गेंदबाज की धुनाई की।फिन एलन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जमकर तबाही मचाई। इंग्लैंड गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों की पिटाई से बचने के लिए कोना ढूंढते हुए नजर आ रहे थे। फिलिप ने अपनी पारी में सिर्फ 34 गेंद में 69 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए। एलन और फिलिप के अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपना दम नहीं दिखा पाए।न्यूजीलैंड ने बनाए थे 202 रनचार टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने फिन एलन और ग्लेन फिलिप की तूफानी बैटिंग से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट गंवाकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी जिस विध्वंस फॉर्म में चल रहे उसके सामने यह स्कोर भी छोटा पड़ जाता, लेकिन कीवी टीम के गेंदबाजों ने सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए टीम को जीत दिला दी।न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 203 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 18.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जोस बटलर ने 21 गेंद में 40 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाए। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 12 और विल जैक्स ने 11 रनों का योगदान। अन्य कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया।काइल जैमिसन और ईश सोढ़ी गेंदबाजी में चमकेफिन एलन और ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में काइल जैमिसन और ईश सोढ़ी ने कमाल का खेल दिखाया। इन दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान टिम साउदी ने दो विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को भी एक-एक विकेट मिला।गोवा में भारतीय क्रिकेट की बड़ी मिटिंग, जय शाह समेत बड़े अधिकारियों कुर्सी पर होगी सबकी नजरSA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का फ्यूचर ब्राइट, नए कप्तान मिचेल मार्श ने दिखाई आग, साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफHeath Streak Death: जब पूरी दुनिया थी खिलाफ, पति हीथ स्ट्रीक के लिए नादीन बनी थीं चट्टान, खोल दिया था मोर्चा