कार्डिफ: वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से 50 ओवरों के खेल में धमाकेदार वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में स्टोक्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 69 गेंद का सामना किया जिसमें 52 रन बनाए। इसमें 3 चौका एक 1 छक्का शामिल रहा।स्टोक्स ने साल 2022 में लगातार हो रहे क्रिकेट और वर्कलोड को मैनेज नहीं कर पाने के वजह से वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इससे पहले वह अपना आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे थे। हालांकि कुछ दिन पहले ही विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्टोक्स ने वनडे में वापसी का अपना मन बनाया।टेस्ट टीम के कप्तान हैं स्टोक्सबेन स्टोक्स मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 विश्व कप जिताने में भी अहम भूमिका निभाई है। स्टोक्स ने बेशक वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था लेकिन वह इंग्लैंड के लिए टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में तो स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान भी हैं।इंग्लैंड ने बनाए 291 रनन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के अलावा डेविड मलान, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।मलान ने 53 गेंद में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 68 गेंद में 72 रन बनाए जबकि लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 52 रनों की तूफानी पारी।वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रचिन रविंद्र ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी के खाते में दो विकेट आया जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने को एक सफलता हासिल हुई।Marnus Labuschagne: मां की भविष्यवाणी हुई सच, बीच मैच में प्लेइंग XI में आए मार्नस लाबुशेन, शेयर किया भावुक फोटोVirat Kohli: बाबर, स्मिथ, रूट या विलियमसन नहीं, इस विदेशी क्रिकेटर को विराट कोहली को बताया अपना फेवरेटMS Dhoni: डोनाल्ड ट्रंप भी निकले एमएस धोनी के फैन, अमेरिका में गोल्फ मैच के लिए की माही की मेजबानी