england defeated new zealand first t20 tim southee most t20i wickets

चेस्टर ले स्ट्रीट (यूके): इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मुकाबला चेस्टर ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेल गया। इंग्लैंड की टीम चैंपियन की तरफ खेली और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने सिर्फ 14 ही ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड की इस फॉर्मेट में पहली जीत है। इस बीच टीम साउदी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल गेंदबाजटिम साउदी- 141 विकेटशाकिब अल हसन- 140 विकेटराशिद खान- 130 विकेटईश सोढ़ी- 119 विकेटलसिथ मलिंगा- 107 विकेटडेब्यू मैच में छाए ब्रायडन कार्सइंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ब्रायडन कार्स ने डेब्यू किया। ल्यूक वुड के साथ मिलकर उन्होंने न्यूजीलैंड की बैटिंग का तहस नहस कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने विस्फोटक शुरुआत की। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के मार दिए। लेकिन फिर टीम की पारी पटरी से उतर गई। डेवोन कॉन्वे 3 और टिम सेफर्ट 9 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट ल्यूक वुड को मिले। एलन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 41 रनों की पारी खेली।टीम के लिए मध्यक्रम में और कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। निचले क्रम में 16 रन बनाकर ईश सोढ़ी ने टीम को 9 विकेट पर 139 रनों तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने 37 रन देकर 3 और कार्स ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए।14 ओवर में इंग्लैंड को मिली जीतवर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने 140 रनों के लक्ष्य को 14 ओवर में हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे विकेट के लिए विल जैक (22) और डेविड मलान ने 57 रन जोड़े। मलान ने फिफ्टी लगाते हुए 54 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने तूफानी खेल दिखाया। सिर्फ 27 गेंद पर उन्होंने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।PAK vs NEP: पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने जोश ठंडा कर दिया, पाकिस्तानी पेसर्स के तूफान में नहीं संभल पाया नेपाल Kushal Malla: घुटने टेके और पाकिस्तानी उप कप्तान को युवराज के अंदाज में लगाया सिक्स, आकाश को चीरती हुई गई गेंद