ब्रिस्बेनऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। गाबा में मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर कप्तान पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों को सिर्फ 147 रन पर ही समेट दिया। फिलहाल बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है।scorecardबारिश की वजह से खेल रुकाइंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान पर आ पाते उससे पहले ही मौसम बेईमान हो गया। अब फैंस को दोबारा मुकाबला शुरू होने का इंतजार है।ताश के पत्तों की तरह ढही पारीइंग्लैंड के गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर मेें दस विकेट खोकर 147 रन बनाए।लंच तक ही 59 रन पर इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके थे।दूसरे सेशन में गिरे आठ विकेटखेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट गंवाए। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। रूट की कप्तानी में, इंग्लैंड इस साल फरवरी-मार्च में भारत से 1-3 से हार गया था, जिसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। नए कप्तान कमिंस ने टिम पेन से नेतृत्व की भूमिका संभाली है, जिन्होंने क्रिकेट तस्मानिया के एक पूर्व कर्मचारी से जुड़े विवाद में आने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। पेन ने बाद में खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया।बेन स्टोक्स की निराशानजनक वापसीपैट कमिंस ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया। स्कोर हो गया चार विकेट पर 29 रन।छह ओवर में तीन विकेट गिरेमिचेल स्टार्क की स्विंग लेती यार्कर पर बर्न्स आते ही पवेलियन लौटे तो इसके बाद जोश हेजलवुड ने डाविड मलान (छह) और रूट (शून्य) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 11 रन कर दिया।