साउथम्पटनदुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं जहां भारतीय नहीं रहते। जब भी उनके देश में टीम इंडिया क्रिकेट खेलती हैं, सभी अपना काम-धंधा छोड़ स्टेडियम पहुंच जाते हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। ऐसा ही कुछ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी देखा जा रहा है। हिंदुस्तानी फैंस तिरंगा, क्रिकेट जर्सी और ढोल-ताशे के साथ स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इसी दौरान दो फिरंगियों ने इंडियन खेमे में घुसकर समां बांध दिया। कहने को तो इस वक्त इंग्लिश समर चल रहा है, लेकिन अपने अस्थिर मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में कभी भी बारिश हो जाती है। मौसम की इसी मार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। मैच का चौथे दिन बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके खेल रद्द कर दिया गया। मौसम भले ही क्रिकेट के अनुकूल नहीं था। टीवी पर बैठे फैंस निराश थे, लेकिन स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस दौरान जमकर एन्जॉय करते नजर आए।ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह साफ तौर पर देखा भी जा सकता है, जहां पंजाबी ढोल और ताशे की थाप पर दो अंग्रेज जमकर भांगड़ा कर रहे हैं। इस दौरान एक के हाथ में बीयर का ग्लास साफ तौर पर देखा जा सकता है तो दूसरा अपनी विचित्र वेशभूषा के लिए सभी की नजरों में छाया हुआ था। दोनों इस अपनी मस्ती में डूबे हुए थे कि उन्हें बारिश से मैच में आई रुकावट का भी कोई दुख नहीं था।मुकाबले की बात करें तो मौजूदा हालत इस ऐतिहासिक मैच को निराशाजनक ड्रॉ की ओर बढ़ा रहे हैं। क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है। इस महत्वपूर्ण मैच में यह दूसरा अवसर है जब बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इससे पहले शुरुआती दिन भी बारिश में धुल गया था। भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं। ईशांत शर्मा ने तीसरे दिन आखिरी क्षणों में डिवोन कॉन्वे को आउट किया, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है।