ex ipl commissioner lalit modi seen in harish salve third marriage london party

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उस वक्त लोगों के तेवर गरम हो गए, जब इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर और उद्योगपति ललित मोदी एक इवेंट में हाथ में जाम लिए चीयर्स करते नजर आए। वीडिया देश के धाकड़ वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे की शादी का है। उन्होंने 68 की उम्र में तीसरी शादी ट्रीना से शादी की। इस शादी के जश्न में एक पार्टी रखी, जिसमें देश के भगोड़ा उद्योगपति ललित मोदी भी शामिल थे। वह कपल को विश करते हुए चीयर करते दिख रहे हैं और इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।कानून के रखवाले के साथ जश्न नहीं आ रहा रासकानून के रखवाले के साथ एक फ्रेम में ललित मोदी का जश्न मनाना किसी को रास नहीं आ रहा है। ललित मोदी एक भगोड़े भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की थी। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं। आखिरी बार तब सुर्खियों में आए थे जब बॉलीवुड एक्टर और मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन को डेट और ब्रेकअप करने की खबर आई थी। वह मोदी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक हैं। आइए जानते हैं ललित मोदी की पूरी कहानी, क्यों हुए भारत से भगौड़ा…मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को दिल्ली में हुआ था। वह भारत के प्रमुख व्यापारिक परिवारों में से एक से हैं। कृष्ण कुमार मोदी और बीना मोदी के बड़े बेटे हैं। उनके दादा ने मोदी समूह व्यापार समूह और मोदीनगर शहर की स्थापना की थी। मोदी ने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने 1983-1986 तक अमेरिका में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का अध्ययन किया।उन्होंने दो साल के लिए न्यूयॉर्क में पेस यूनिवर्सिटी और एक साल के लिए नॉर्थ कैरोलिना में ड्यूक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने इनमें से किसी से भी स्नातक नहीं किया। मोदी को 1985 में कोकीन की तस्करी सहित कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। वह 1986 में भारत लौट आए और फैमिली बिजनस में शामिल हो गए। मोदी ने अक्टूबर 1991 में नाइजीरिया स्थित सिंधी हिंदू व्यवसायी की बेटी मीनल सागरानी से शादी की। शादी के बाद वे मुंबई चले आए। दंपति के दो बच्चे हैं – बेटा रुचिर मोदी और बेटी आलिया। मीनल की 2018 में कैंसर के कारण निधन हो चुका है। जुलाई 2022 में मोदी ने घोषणा की कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में ब्रेकअप की खबरें भी आ गईं।दिल्ली लौटने के बाद वह 1986 में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए। 1987 में, वह इंटरनेशनल टोबैको कंपनी लिमिटेड में शामिल हो गए और 1991 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 1989 में मोदी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में नॉन एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बन गए। फरवरी 1992 में वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने और अगस्त 2010 तक कार्यरत रहे। मोदी ने 1993 में मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (एमईएन) की स्थापना की, लेकिन कुछ वर्षों के बाद उसकी हालत खराब हो गई। बाद में वह मोदी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर बने।1999 में क्रिकेट में एंट्रीवह 1999 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के लिए चुने गए, लेकिन बाद में उन्हें असोसिएशन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह 2004 में पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए और 2008 तक इस पद पर बने रहे। वह 2005 में राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष बने और उसी वर्ष वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी बने।हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में की तीसरी शादीआईपीएल का चढ़ता पारा, ग्लैमरस पार्टिया और उलझते ललित मोदीउन्होंने बीसीसीआई के साथ भारी निवेश किया था, क्योंकि 2005 और 2008 के बीच असोसिएशन का राजस्व 7 गुना बढ़कर 1 बिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गया था। उन्होंने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की। एक ओर आईपीएल दुनियाभर में मशहूर हो रहा था तो दूसरी ओर, ललित मोदी कई मामलों में उलझते जा रहे थे। शानदार पार्टियों की शान हुआ करते थे। शराब, शबाब और ग्लैमर… खबरों में छाए रहते थेमनी लॉन्ड्रिंग, नीलामी में हेराफेरी.. और ललित मोदी सस्पेंडउन्हें 2010 में मनी लॉन्ड्रिंग, आईपीएल नीलामी में हेराफेरी सहित मामलों पर निर्णय लेते समय गवर्निंग काउंसिल को नजरअंदाज करने सहित अन्य आरोपों के लिए बीसीसीआई से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह लंदन चले गए और यूरोप में अपने पारिवारिक व्यवसाय का विस्तार किया। 2013 में उन पर आरोप सही पाए गए और उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया। लंदन में वह लंबी चौड़ी बिल्डिंग में किसी राजा की तरह रहते हैं और अब ये वीडियो सामने आया तो एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए। पार्टी में दिग्गज कारोबारी लक्ष्मी मित्तल और नीता अंबानी जैसी कई हाई प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुई थीं।21 साल की श्रेयंका पाटिल ने CPL में काटा बवाल, ऐसा करने वाली बन गई एकमात्र गेंदबाजAsia Cup Points Table 2023: बांगलादेश की उम्मीदें जिंदा, जानें एशिया कप पॉइंट्स टेबल में क्या है टीमों की स्थिति