नई दिल्ली: पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। वह अब अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं। फवाद का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार रहने के बाद भी पाकिस्तान के लिए कभी लगातार खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह लोकल खिलाड़ी के रूप में शिकागो किंग्समेन के साथ जुड़ गए हैं। माइनर लीग क्रिकेट हाल ही में खत्म हुई मेजर लीग क्रिकेट की डेवलपमेंटल लीग है।फवाद ने खेले सिर्फ 81 मैचफवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए 2007 में अपना पहला मैच खेला था। 2009 में अपने डेब्यू टेस्ट में ही फवाद ने शतक ठोक दिया है। लेकिन तीन मैच के बाद ही उन्हें बाहर कर दिया गया। घरेलू मैच में दमदार रिकॉर्ड के बाद भी फवाद को चौथा टेस्ट खेलने के लिए 2020 तक का इंतजार करना पड़ा। पिछले साल जुलाई में 37 साल के फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। 17 साल के करियर में उन्हें सिर्फ 81 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिले। वापसी के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में मुश्किल परिस्थिति में शतक लगाया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली।फवाद आलम की तकनीक 2022 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्सपोज हो गई। उन्होंने आसान विकेट पर 4 पारियों में 33 रन बनाए। फिर जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में असफल होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। वह पाकिस्तान के 2009 टी20 विश्व कप का हिस्सा थे।कैसा रहा फवाद आलम का रिकॉर्डफवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट, 38 वनडे और 24 टी20 मैच खेले, जिसमें 5 टेस्ट शतक और 2014 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे शतक शामिल रहा। टेस्ट में फवाद ने 1011, वनडे में 966 और टी20 में 194 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट भी हैं। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो फवाद आलम के नाम 201 फर्स्ट क्लास मैच में 55.65 की औसत से 14526 रन हैं। इसमें 43 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 48 की औसत से 6577 रन बनाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में फवाद से बेहतर फर्स्ट क्लास औसत किसी भी बल्लेबाज का नहीं है।WI vs IND: तीसरे T20 में हार्दिक इस IPL स्टार पर खेलेंगे सबसे बड़ा जुआ, थर-थर कांपेगी वेस्टइंडीज Tanveer Sangha: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में भारतीय का सिलेक्शन, पिता चलाते हैं टैक्सी