नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रवि शास्त्री के उस बयान यूजलेस बताया है, जिसमें उन्होंने टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों की वकालत की है। गंभीर ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बल्लेबाज बाएं हाथ का है या दाएं हाथ का। खिलाड़ी के प्रदर्शन और फॉर्म को ध्यान में रखना चाहिए, न कि स्क्वाड में कितने बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।गंभीर ने कहा कि, ‘एक अच्छा खिलाड़ी, चाहे वह दाएं हाथ का हो या बाएं हाथ का, हर स्थिति में अच्छा खेलेगा। इसलिए, अगर अय्यर अच्छा खेलता है या राहुल रन बनाता है, तो उन्हें चुनें। अगर वे फॉर्म में नहीं हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चुनना जरूरी नहीं है।’उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस बाएं हाथ के बहस को शुरू करने की कोई जरूरत थी। अगर आप बाएं हाथ के बल्लेबाज चाहते हैं तो आपके पास यशस्वी जायसवाल भी हैं। आप हमेशा खिलाड़ी के गुणवत्ता और फॉर्म को देखते हैं, न कि कितने खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं।’रवि शास्त्री ने क्या कहा?वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘भारत को मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ दो और बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं। हालांकि यह जिम्मेदारी चयनकर्ताओं की है, वे देखें कि कौन सा खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है। अगर तिलक वर्मा अच्छा फॉर्म में है तो उन्हें टीम में शामिल करें। अगर आप सोचते हैं कि (यशस्वी) जायसवाल अच्छा फॉर्म में है तो उन्हें भी शामिल करें।’इसके अलावा शास्त्री ने ईशान किशन को भी भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा कि, ‘अगर आप पिछले छह से आठ महीनों से ईशान किशन के साथ बने हुए हैं और वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं तो उन्हें टीम में शामिल करना ही होगा। लेकिन दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी शामिल करें।’जडेजा के साथ, शीर्ष सात में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए। ईशान किशन पिछले 15 महीने से विकेटकीपिंग कर रहे हैं। तो किसी और की तरफ क्यों देखें?इसके अलावा वह तिलक वर्मा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की सफल शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वे तिलक वर्मा से बहुत प्रभावित हैं और अगर वे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं तो वे उसी दिशा में देखेंगे।Tim Southee: विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों से सहमे टिम साउदी, एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयानAFG vs PAK: सीधी गेंद को नहीं समझ पाए बाबर आजम, अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खुला खाताIRE vs IND: रिंकू सिंह इस मैच को मानते हैं अपने करियर का टर्निंग पॉइंट, कहा- जीवन हमेशा के लिए बदल गया