तारोबा: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहां दौरे पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिए। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम की। हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘यह सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है, लेकिन अगली बार जब हम यहां आएं तो चीजें बेहतर हो सकती है। यात्रा से लेकर हर चीज के मैनेजमेंट तक । पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थी।’बदइंतजामी पर सुनाई खरी-खरीउन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिए होती है, बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके अलावा हमने यहां खेलने का पूरा मजा लिया।’ इससे पहले भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई, जिससे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई, उन्होंने बीसीसीआई से इसे लेकर नाराजगी जताई थी।भारत ने 200 रन से वेस्टइंडीज को तीसरे ODI में हराया, 2-1 से जीती सीरीजटॉस के दौरान भी हुआ था बवालइससे पहले हार्दिक ने टॉस के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर सैमुअल बद्री को मुहंतोड़ जवाब दिया था। जब पूर्व ऑलराउंडर ने हार्दिक से 17 साल में वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित रूप से वनडे सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान होने के दबाव के बारे में पूछा। पंड्या ने कहा, ‘यह तो ठीक है, मुझे अद्वितीय और यूनिक होना पसंद है।ताबड़तोड़ 70 रन की पारीऐसा नहीं था कि हार्दिक हाथ में माइक लेकर गुस्से से भरे हुए थे बल्कि जब उनके हाथ में बल्ला आया, तब भी वह इसी तरह के मूड में थे। नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे कार्यवाहक कप्तान ने क्रीज पर पहले सेट होने में पूरा समय लिया। बाद में आखिरी के पांच ओवर्स में टीम इंडिया का स्कोर 351/5 तक ले गए। यह कैरेबियाई द्वीपों में भारत का बेस्ट स्को भी है। हार्दिक ने 52 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए।Hardik Pandya का धूमधड़ाका, छक्के-चौके की बरसात, ताबड़तोड़ अंदाज में बनाए 52 गेंद में 70 रन