नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टाई छूटे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए दो मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। इसका मतलब होगा कि वह एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत हो नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था।लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी फोटो में हिस्सा लेना चाहिए।INDW vs BANW: 34 रन बनाने में टीम इंडिया ने गंवाए 6 विकेट, जैसे-तैसे टाई हुआ मैचउनके इस अशिष्ट व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘उन पर खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं और अभी इस पर चर्चा चल रही है कि उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जोड़े जाए या चार।’उन्होंने कहा,‘यदि 24 महीने के अंदर चार डिमैरिट अंक मिलते हैं तो फिर खिलाड़ी को एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैच से बाहर रहना पड़ सकता है। इस मामले में उन्हें एशियाई खेलों के दो मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।’निगार सुल्ताना ने भी की हरमनप्रीत की आलोचनाबांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर के खराब रवैये को लेकर कहा कि वह थोड़ा अच्छे से पेश आ सकती थीं। उन्होंने हरमन की जमकर आलोचना की। निगार ने अपने बयान में कहा,’यह पूरी तरह से उनकी समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर तरीके से पेश आ सकती थीं।’ लेकिन वहां (तस्वीर के लिए) अपनी टीम के साथ रहना ठीक नहीं लगा। यह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए थे। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।’Nigar Sultana: कौन हैं निगार सुल्ताना, बांग्लादेश की वो कप्तान जिससे हुई हरमनप्रीत कौर की भिड़ंतINDW vs BANW: अंपायर्स को भी बुला लो… हरमनप्रीत कौर की बात से बांग्लादेशी कप्तान को लगी मिर्ची, मैदान से भागींपहले मैच में बेईमानी, फिर देश का अपमान! भड़कीं हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश को खूब सुनाया