harmanpreet kaur suspended for two match to code of conduct breach

दुबई: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आईसीसी (ICC) आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल में ही बांग्लादेश के दौरे पर थी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हुई घटनों के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बैन लगाया गया है। यह मुकाबला पिछले हफ्ते शनिवार को खेला गया था।हरमनप्रीत कौर मैदान पर अंपायर से भिड़ीपहली घटना तब हुई जब हरमनप्रीत कौर भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट हुईं। वह अंपायर के फैसले से खुश नहीं थी और गुस्से में बल्ला विकेट पर मार दिया। इसके बाद पवेलियन लौटते समय अंपायर से लगातार बहस कर रही थीं। लेवल 2 के अपराध के लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया गया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड में उनके नाम तीन डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिए गए हैं।कब टूटेगा नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के हार का तिलिस्म?मैच के बाद अंपायर की आलोचना भी कीउन्हें अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। हरमनप्रीत कौर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी। इस तरह हरमन का कुल मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लग गया है।हरमनप्रीत कौर ने मानी गलतीभारतीय कप्तान ने अपनी गलती मान ली और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की। इसकी वजह से इस मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। अब हरमनप्रीत कौर भारत के अगले दो इंटरनेशनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।Harmanpreet Kaur: ICC का वो नियम, जिसमें फंसीं हरमनप्रीत, मैदान पर बदतमीजी की क्या और कितनी है सजा? Harmanpreet kaur: हरमनप्रीत कौर का रौद्र रूप, अंपायर पर फूटा गुस्सा, स्टंप पर दे मारा बैट Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर पर ICC का बड़ा एक्शन, जुर्माने के साथ मिली यह कड़ी सजा