The Hundred: हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड में सबसे तेज शतक बनाया। इसके बाद भी उनकी टीम नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स को हार मिली। वेल्श फायर ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर शनिवार के एलिमिनेटर में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड के संभावित टीम की घोषणा हुई थी। उसमें ब्रूक को जगह नहीं मिली। इस मैच में ब्रूक ने विकेट की पतझ के बीच शतक ठोका।41 गेंदों पर ब्रूक ने ठोका शतकइस मैच में सुपरचार्जर्स ने सिर्फ 10 रन पर अपने टॉप-3 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। फिर हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला। एडम होस (15) भी 28 के स्कोर पर आउट हो गए। टीम में और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन ब्रूक अलग ही मूड में थे। पारी की 99वें गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने शतक पूरा किया। 42 गेंद पर वह 105 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।द हंड्रेड पुरुष में सबसे तेज शतक41 बॉल: हैरी ब्रुक vs फायर, 202347 बॉल: विल जैक्स vs ब्रेव, 202249 बॉल: विल स्मीड vs ब्रेव, 2022आईपीएल और पीएसएल में भी शतकहैरी ब्रूक आईपीएल और पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में भी शतक ठोक चुके हैं। वह आईपीएल, पीएसएल के साथ ही द हंड्रेड में शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। ब्रूक टेस्ट में इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज हैं। 12 टेस्ट के करियर में उन्होंने 62 की औसत और 92 की स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 फिफ्टी निकली है।हैरी ब्रूक की शतकीय पारी के बाद भी उनकी टीम 7 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। जवाब में फायर ने 2 विकेट खोकर 10 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्टेफेन इस्किंजी ने 28 गेंद पर 58 रन बनाए।AFG vs PAK: सीधी गेंद को नहीं समझ पाए बाबर आजम, अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खुला खाता