नई दिल्लीश्रीलंका के वानिंडु हसरंगा, ने बीते साल बड़ी तेजी से कामयाबी हासिल की। इस युवा स्पिनर की चाहत है कि वह अपने फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली का विकेट लें। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने आठ मैचों में 16 विकेट लिए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस लेग स्पिनर का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। हसरंगा का लक्ष्य किसी दिन अपने फेवरिट क्रिकेटर का विकेट लेने का है। हसरंगा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, ‘मैं किसी दिन अपने फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली का विकेट लेना चाहूंगा। मैं बाबर आजम और ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट करना चाहता हूं।’आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वह विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की टीम का हिस्सा थे। मैं अगला मुरलीधरन या रंगना हेराथ नहीं बनना चाहता: वानिंडु हसरंगा24 वर्षीय इस स्पिनर को मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। ये दोनों श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के अगुआ रहे हैं। हसरंगा ने हालांकि कहा कि उन पर उस स्तर का प्रदर्शन करने का कोई दबाव नहीं है। हसरंगा ने कहा, ‘जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो सिर्फ विकेट लेने की कोशिश करता हूं। जब मैं राष्ट्रीय टीम में होता हूं तो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। इसी वजह से मैं कामयाब हूं। मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रेरित करता हूं। मैं कभी दबाव नहीं लेता। मैं अगला मुरलीधरन या अगला हेराथ नहीं बनना चाहता। मैं पहला हसरंगा बनना चाहता हूं।’हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। वह जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए प्रभावशाली खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लेग स्पिनर कुछ भी कर सकते हैं। चूंकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज बड़े शॉट खेलता है, तो हमारे पास काफी अवसर होते हैं। हमारे पास कई वैरिएशन हैं। कई बार हमें मैच में 40-50 रन भी पड़ जाते हैं। लेकिन अगले मैच में, हम वापसी का रास्ता तलाश लेते हैं और 4-5 विकेट ले लेते हैं। लेग स्पिनर मैच जिता सकते हैं।’