नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को तड़के निधन हो गया। इस बार इस खबर की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की। उनकी वाइफ ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद कमजोर दिख रहे। स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1990 और 2943 रन बनाए।वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते थे। टेस्ट क्रिकेट में 216 और वनडे में 239 विकेट लेकर वह दोनों प्रारूपों में जिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके निधन के बाद हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने अपने पति की याद में एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता हम सभी को छोड़ गए।उन्होंने आगे लिखा- वह अपने अंतिम दिन हमारे साथ बिताना चाहते थे। उनके परिवार से प्यार चाहते थे। हम कभी फिर मिलेंगे अनंत काल की यात्रा के लिए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हेनरी ओलंगा के एक ट्वीट से हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई थी। इसके बाद स्ट्रीक ने इन अफवाहों का खंडन किया और बताया कि वह जिंदा हैं। अफवाह उड़ाने वालों ने उन्हें तकलीफ दी है।स्ट्रीक वनडे में 100 विकेट लेने वाले पहले जिम्बाब्वे गेंदबाज थे। यही नहीं, वह टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में 100 विकेट तक पहुंचने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर भी थे। एक खिलाड़ी के रूप में रिटायरमेंट के बाद स्ट्रीक ने कोचिंग शुरू की और विभिन्न टीमों और फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे। उन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया और बाद में टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाई।उनके कोचिंग करियर में हालांकि एक दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ आया जब उन्हें भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से उन पर 8 साल के लिए क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया।Ind vs Pak: बाबर आजम से भारत के खिलाफ ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी… शोएब अख्तर ने अपने कप्तान को खूब लताड़IND vs PAK: विराट कोहली के लिए अपने ही लोगों से भिड़ गई पाकिस्तानी गर्ल, सरेआम बाबर आजम को दिखाई आंख