Heath Streak Fact Check: क्या वाकई हीथ स्ट्रीक की कैंसर से हो गई मौत? जानें महान क्रिकेटर की इस खबर का पूरा सच

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा एक ट्वीट करते हैं और सोशल मीडिया पर ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक के लिए श्रद्धांजलि मेसेज का बाढ़ आ जाता है। ओलंका का ट्वीट था कि 49 साल के उम्र में हीथ का कैंसर से निधन हो गया है। वह लंबे समय से इस बिमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, कुछ ही देर बाद वह अपने इस ट्वीट का हटा लेते हैं और एक और ट्वीट करते हुए कहते हैं कि वह जिंदा हैं।खैर, हीथ स्ट्रीक के चाहने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि पूर्व क्रिकेटर अभी जिंदा है। वह कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं और सभी की दुआएं उनके साथ हैं। वह इस जंग में जीतेंगे। जब यह खबर साफ हो गई तो वीरेंद्र सहवाग सहित तमाम क्रिकेटरों और उनके चाहने वालों ने पुराना ट्वीट हटा लिया है।बता दें कि उन्होंने टेस्ट में 216 विकेट लिए, जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट चटकाए, उनका औसत 28.14 का रहा। बुलावेयो में जन्मे इस खिलाड़ी ने वनडे प्रारूप में भी गेंद से बखूबी कमाल दिखाया और 29.82 के औसत से 239 विकेट चटकाए। उन्होंने वनडे करियर में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट (5/32) चटकाए।पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान बल्ले से भी काफी काबिल थे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1990 रन बनाए और 50 ओवर के प्रारूप में 2943 रन बनाए। टेस्ट करियर के दौरान, स्ट्रीक ने अपने देश के लिए एक शतक और 11 अर्धशतक बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 13 अर्धशतक बनाए।क्या वर्ल्ड कप में भी एशिया कप वाली टीम ही खेलेगी?स्ट्रीक ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज भी कायम हैं। वह अभी भी जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट, और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल किया है।15 Years Of Virat Kohli: विराट कोहली के वो 15 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव Marlon Samuels: ‘बदनाम’ क्रिकेटर, जिस पर लगा गैंगस्टर होने का आरोप, कई बार पार चुका है हद IRE vs IND: आयरलैंड के ‘जादूगर’ से भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान, सचिन तेंदुलकर को भी नहीं छोड़ा था