नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का रोमांंच इस वक्त सांतवे आसमान पर चल रहा है। सभी टीमों ने अपने सात-सात मैच खेल लिए हैं, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स शीर्ष पर चल रही है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया की नजरें आईपीएल के 16वें सीजन पर टिकी हुई हैं। तो वहीं इसी बीच आईसीसी यानी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी नई रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए हैं।सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं। सीरीज में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा कर किया है। इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे । वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं । मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं ।बेबाक अंदाज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, याद किए पुराने किस्सेइफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे । न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढकर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढ़ी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं । पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं । ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं ।इसके अलावा बात करें भारतीय क्रिकेट टीम की तो, भारतीय टीम आईपीएल के चलते अभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रही है। 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया आईपीएल के बाद सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। डब्लयूटीसी का फाइनल मैच 7 जून से शुरू होगा।NZ vs PAK: हॉन्गकॉन्ग की मां, न्यूजीलैंड के थे पिता, दो-दो देशों से खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान की बैंड बजा दीWTC 2023 Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे की वापसी, जानें कौन-कौन है शामिलWTC Final: एक कदम आगे बढ़ने के बजाय दो कदम पीछे क्यों? टेस्ट टीम में कहीं से नहीं बनती अजिंक्य रहाणे की वापसी