नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पुरी तरह से तैयार है। हालांकि इससे पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ खड़ा हुआ है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है और खिलाड़ियों के यहां पहुंचते ही बखेड़ा शुरू हो गया है। दरअसल टेस्ट टीम में शामिल मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को लेकर यह कहा जा रहा है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान तिलक नहीं लगवाया है। हालांकि सिर्फ उमरान और सिराज ही नहीं टीम इंडिया के कई अन्य सदस्यों ने भी तिलक नहीं लगवाया था लेकिन इसके बावजूद मामले को तूल दे दिया गया है।वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस इस बात को भूल गए हैं कि जिस सिराज के लिए आज वह सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिए हैं। ये वही सिराज हैं जब साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए थे। उस दौरान यही भारतीय क्रिकेट फैंस सिराज की तारीफ करते हुए नहीं थके थे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसी एक सोशल मीडिया पोस्ट से किसी की छवि खराब करना कितना सही है।क्या है पूरा मामलादरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का है। इन दोनों खिलाड़ियों के धर्म पर कॉमेंट किए जा रहे हैं और इन्हें कट्टर बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में सिर्फ उसी हिस्से को दिखाया जा रहा है, जिसमें उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज दिख रहे हैं, लेकिन पूरे वीडियो ये पता चलता है कि सिर्फ उमरान और सिराज ही नहीं बैटिंग कोच ने भी तिलक नहीं लगाया था, जबकि वे मुस्लिम नहीं हैं। ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर भारत के दो उभरते हुए क्रिकेटरों इस तरह से निशाना बनाया जा रहा है तो यह कितना सही है। वनडे रैंकिंग में नंबर एक हैं सिराजमोहम्मद सिराज मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। यही कारण है कि वे वनडे क्रिकेट के रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं उमरान मलिक की बात की जाए तो वह भारत के लिए नए स्पीडस्टर हैं। अपनी तेज गेंदबाजी से नई पहचान बना चुके उमरान आगे आने वाले समय भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख सदस्यों में से एक बन सकते हैं लेकिन उनके धर्म विशेष पर उन्हें ट्रोल करना यह बिल्कुल भी सही नहीं माना जा सकता है।IND vs AUS: इस बार ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा भारत… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्यों कहा ऐसाWho is Mahesh Pithiya: चाय वाला ‘अश्विन’ पढ़ा रहा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को स्पिन पढ़ने का पाठ, गरीबी इतनी कि घर में TV नहीं थीFact Check: Umran Malik और Mohammed Siraj के ‘तिलक बवाल’ पर सिर फोड़ रहे लोगों ने देखा आधा सच!