नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। 4 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहले तीन ओवर में ही दो विकेट ले लिये थे। लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। पहले सेशन में भारतीय स्पिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।अश्विन ने दी चेतावनीभारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जब गेंदबाजी करने आए तो लाबुशेन और स्मिथ पिच पर सेट हो चुके थे। इसकी बीच उनकी एक गेंद ने टर्न किया और लाबुशेन असहज हो गए। वह उनके पेट के ऊपरी हिस्से में जाकर लगी। इसके बाद अश्विन ने उंगली को गोल-गोल घुमाकर बल्लेबाज की तरफ इशारा किया। अश्विन इशारों-इशारों में लाबुशेन की टर्न की चेतावनी दे रहे थे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने भी बल्लेबाजी छोर से कुछ बोलते हुए इशारे करने शुरू कर दिये। लाबुशेन ने किया प्रभावितमार्नस लाबुशेन भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। सभी के मन में यह सवाल था कि वह स्पिन के खिलाफ कैसा खेलते हैं। पहली पारी में उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। 123 गेंदों पर उन्होंने 49 रनों की पारी खेली। इसमें 8 चौके भी शामिल थे। रविंद्र जडेजा की टर्न लेती गेंद पर वह स्टंप हुए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में लाबुशेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे। दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। भारत ने एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (20) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। IND vs AUS: हवा में गुलाटी लगाने लगे स्टंप्स, David Warner को पता ही नहीं चला, मोहम्मद शमी ने ऐसे किया बोल्डIND vs AUS 1st Test Highlights: जड्डू-अश्विन के आगे स्पिन का पहाड़ा भूल गए कंगारू, सारी गणित फेल, ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ढेरIND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले से किया काउंटर अटैक, पहले ही दिन बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया