IND vs AUS: Ball tampering कहीं सोची-समझी प्लानिंग तो नहीं… नागपुर टेस्ट के पहले दिन कहां से उठा पूरा विवाद – ind vs aus ravindra jadeja mohammed siraj ball tampering video real truth of nagpur test

नागपुर: जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने विरोधियों को मैदान पर नहीं हरा पाती तो ऐसे ही हथकंडे अपनाती है, जैसे घिनौने आरोप रविंद्र जडेजा पर लगाए जा रहे हैं। भारतीय टीम का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को ऐसे डर्टी गेम में महारत हासिल है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में गुरुवार से शुरू हुआ। खेल के पहले दिन जडेजा ने 5 विकेट लेते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 177 रन पर समेट दिया। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे जड्डू के आगे किसी कंगारू की नहीं चली। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय ऑलराउंडर पर बेइमानी के झूठे आरोप लगा रही है।फॉक्स क्रिकेट ने लगाए घटिया आरोपऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा ब्रॉडकास्टिंग चैनल और मीडिया हाउस फॉक्स क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप के आधार पर जडेजा को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस दावे को पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के माइकल वॉन ने और हवा दी। फॉक्स क्रिकेट ने दावा किया कि रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान उंगली पर एक ‘दिलचस्प पदार्थ’ लगा रहे थे। बॉल टेंपरिंग के इन बेबुनियाद आरोपों से भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी खफा है।बॉल नहीं उंगली पर क्रीम लगा रहे थे जिस वीडियो पर पूरा विवाद है, अगर उसे गौर से देखा जाए तो पता चलता है कि जडेजा उंगली दर्द से छुटकारे के लिए मरहम लगा रहे थे। अगर वह बॉल टेंपरिंग करना चाहते तो उंगली की जगह उस क्रीम को बॉल पर लगाते। दरअसल, मोहम्मद सिराज अपने पंजे के ऊपरी हिस्से में कोई क्रीम लगाकर मैदान के भीतर पहुंचे, जिसे जड्डू ने अपनी उंगलियों पर लगाया। यह सबकुछ अंपायर की जानकारी के बिना असंभव है। ऐसे में सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी जड्डू की उंगली दर्द से है या उनकी शानदार वापसी से। 34 साल के जडेजा लगभग 5 महीने बाद वापसी कर रहे थे। वह लगातार बोलिंग के आदि नहीं थे, ऐसे में ग्रिप बनाने के दौरान उंगली में दर्द होना स्वभाविक था।वॉन और पेन ने आग में डाला घीजडेजा ने पहले दिन 22 ओवर फेंके। जब एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी 120-5 पर क्रीज पर थी, तब जडेजा अपना 16वां ओवर डालने आए और उस वक्त सारा वाकया हुआ। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने आग में घी डालने का काम किया है। ट्विटर पर फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट को ‘दिलचस्प’ लिखकर ट्वीट कर दिया। वहीं माइकल वॉन भी इस बहस में कूद पड़े और सवाल किया कि जडेजा ने अपनी उंगली पर क्या लगाया। वॉन ने ट्वीट किया, ‘वह अपनी कताई उंगली पर क्या डाल रहा है? ऐसा कभी नहीं देखा”आदतन अपराधी’ है ऑस्ट्रेलियाई मीडियावैसे ये कोई पहली बार नहीं था जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस सीरीज में भारतीय टीम पर निशाना साधा हो, इससे पहले नागपुर की पिच पर भी कई सवाल खड़े किए गए। पिच को सूखा और बेजान टुकड़ा करार दिया गया। पहले दिन उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद फॉक्स क्रिकेट ने डीआरएस की साख पर भी सवाल उठाए, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे ही ओवर में चलता कर दिया था।IND vs AUS: बॉल टेंपरिंग या कुछ और… जडेजा और सिराज पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोपIND vs AUS: मैच के पहले ही दिन की वो 3 बॉल… जवाब नहीं खोजा तो मुश्किल में पड़ जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम