हाइलाइट्स:शुभमन गिल 2 महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं गिल डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छी लय में नजर आ रहे थे भारतीय खिलाड़ी इस समय 20 दिन के ब्रेक पर हैं नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill Injury) चोटिल हो गए हैं और उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है। 21 वर्षीय गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। भारत के पास इस समय गिल के विकल्प के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) मौजूद हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास छठे नंबर पर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) मौजूद हैं।भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हनुमा विहारी की क्षमता पर भरोसा जता सकते हैं जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में सीम और स्विंग होती गेंदों का सामना करने में सक्षम हैं।नेट्स में लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहा SRH का बल्लेबाज, सनराइजर्स हैदराबाद ने शेयर किया VIDEOयहां तक की दाएं हाथ के हनुमा विहारी ओपनिंग में भी उतर सकते हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जोड़ी के सामने इस बल्लेबाज को आजमा सकती है। केएल राहुल इस समय लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में दिखाई दे रहे हैं। कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) राहुल को उसी भूमिका में उतार सकती है जबकि हनुमा को टॉप ऑर्डर में मौका दे सकती है।India tour of Sri Lanka : देवदत्त पडिक्क्ल, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती को श्रीलंका में मिल सकता है डेब्यू का मौका, जानें क्योंहमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टीम इंडिया मैनेजमेंट के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘पिछले एक साल से राहुल नई गेंदों के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वह मध्यक्रम में अच्छा विकल्प हो सकते हैं। हनुमा विहारी ने नई गेंद के सामने अपनी क्षमता को दिखाया है।’ गिल का अचानक चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। गिल की जगह पर मयंक अग्रवाल को भी मौका मिल सकता है। कोच और कप्तान हनुमा या राहुल को निचले ऑर्डर में भेजने की सोच सकते हैं। यदि वे दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।Shreyas Iyer new hairstyle : श्रेयस अय्यर ने बदला लुक तो फैंस बोले- ऐक्टर नहीं हो इसलिए खेल पर फोकस करोसूत्र के मुताबिक, ‘ चोट के कारण शुभमन इस समय बहुत दुखी हैं। बीसीसीआई शुभमन को इंग्लैंड में ही बेहतर ट्रीटमेंट मुहैया कराने के प्रयास में है। हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि शुभमन सीरीज के शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे। हालांकि यह आसान नहीं है। देखना होगा कि क्या उन्हें सर्जरी की जरूरत है।’ भारत और इंग्लैंड (India tour of England) के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को इस समय 20 दिन का ब्रेक दिया गया है जो इंग्लैंड में अपनी फैमिली के साथ एंज्वॉय कर रहे हैं।