डबलिन: इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले रिंकू सिंह का सपना आखिरकार अब सच हो गया। रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टी20 में डेब्यू का मौका मिला है। रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप दिया। रिंकू के अलावा आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी अपना डेब्यू कर रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार बैटिंग की थी। पिछले सीजन में रिंकू केकेआर के लिए कुल 14 मैचों में मैदान पर उतरे थे, जिसमें उन्होंने 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली। उनके इसी प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में जगह मिली है।अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह बेहद साधारण परिवार से आते हैं। ऐसे में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद उनका भारत के लिए खेलने का सपना अब सच होने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए अपनी तूफानी बैटिंग को जारी रखेंगे।प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे हैं वापसीटी20 से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल चुका है। वनडे में प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए कुल 14 मैच खेल चुके हैं। हालांकि चोटिल होने के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल 2023 से ठीक पहले उन्हें चोट लगी थी।वहीं वनडे में टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी भरोसेमंद रहा है। वह 14 मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि टी20 में भी वह वनडे की तरह ही अपनी दमदार गेंदबाजी को दिखाएंगे।IRE vs IND: 11 महीने बाद आज वापसी, इंजरी के बाद कमबैक, वर्ल्ड कप के लिए क्यों इतने अहम हैं जसप्रीत बुमराहJasprit Bumrah Net Worth: 5 साल की उम्र में उठ गया था पिता का साया, मुफलिसी में बीता बचपन, अब करोड़ों के मालिक हैं बुमराहWorld cup 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क हुए चोटिल