डबलिन: आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार आगाज किया है। टी20 में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर सनसनी मचा दी। मैच में प्रसिद्ध को चौथा ओवर करने का मौका मिला था। अपने ओवर के शुरुआती पांच गेंद में प्रसिद्ध ने एक वाइड समेत छह खर्च किए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा के हाथों हैरी टैक्टर को आउट अपना खाता खोल लिया।प्रसिद्ध कृष्णा की तो ये बस शुरुआत हुई थी। प्रसिद्ध ने अपने दूसरे ओवर में कहर बरपाना जारी रखा और जॉर्ज डॉकरेल को आउट कर आयरलैंड की कमर ही तोड़ दी। डॉकरेल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो हुए।चार ओवर के स्पेल में 32 रनअपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे चार ओवर का स्पेल किया। इस दौरान पहला दो ओवर काफी शानदार रहा। पहले दो ओवर में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद के दो ओवर में उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं किया। इस तरह अपने डेब्यू टी20 मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर का स्पेल किया में जिसमें उन्होंने 32 रन के देकर दो विकेट हासिल किए।प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टी20 में डेब्यू दिया। कृष्णा के साथ आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग से सनसनी मचाने वाले रिंकू सिंह को भी डेब्यू को मिला।वनडे में ले चुके हैं प्रसिद्ध 25 विकेटटी20 से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का मौका मिल चुका है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से ठीक पहले वह चोटिल हो गए जिसके कारण वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इस चोट के कारण प्रसिद्ध राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आईपीएल 2023 में मैदान पर नहीं उतर पाए थे।वहीं प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए कुल 14 वनडे मैच में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 5.32 की इकॉनमी रेट से कुल 25 विकेट लिए हैं। वनडे की तरह प्रसिद्ध ने अब टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए दमदार आगाज किया है।IRE vs IND: 11 महीने बाद आज वापसी, इंजरी के बाद कमबैक, वर्ल्ड कप के लिए क्यों इतने अहम हैं जसप्रीत बुमराहKL Rahul: सूर्यकुमार और संजू सैमसन का कटेगा का पत्ता? एशिया कप में केएल राहुल की वापसी लगभग तयJasprit Bumrah: कोई नहीं है टक्कर में, जसप्रीत बुमराह का ड्रीम कमबैक, 11 महीने बाद फेंका पहला ओवर और झटके दो-दो विकेट