IND vs NZ: तुक्का नहीं भारतीय गेंदबाजों का था कमाल, एक हफ्ते में दूसरी बार बल्लेबाजों की लगाई लंका – new zealand scored his 3rd lowest score vs india in odi 108 all out

रायपुर: भारतीय टीम के गेंदबाजों (IND vs NZ) का दमदार प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के निचले क्रम ने टीम इंडिया को परेशान किया था। लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो पाया और भारत ने एक हफ्ते में दूसरी बार विपक्षी टीम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। 108 रनों पर किया ऑलआउटभारत ने रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड की पारी को 108 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया। 11वें ओवर में ही न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और टीम का स्कोर 15 रन ही था। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने पहले माइकल ब्रेसवेल और फिर मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन 35वें ओवर में उनकी पारी 108 रनों पर सिमट गई। शमी ने तीन जबकि हार्दिक और सुंदर ने 2-2 विकेट लिये। यह न्यूजीलैंड के भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2016 में विशाखापत्नम ने न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 79 रनों पर सिमट गई थी। 2010 में चेन्नई वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को सिर्फ 103 रनों पर रोक दिया था। अब टीम 108 रनों पर ऑलआउट हो गई है। श्रीलंका को 73 पर रोका थापिछले रविवार को तिरुवनंतपुरम में भारत की टक्कर श्रीलंका से हुई थी। पहले खेलते हुए 390 रन बनाने के बाद भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 73 रनों पर ही आउट कर दिया था। टीम ने उस मैच को रिकॉर्ड 317 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी टीम के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की थी। 131 पर ही 6 विकेट ले लिये थे। आखिर में जरूर बल्लेबाजों ने खुलकर रन बनाए थे लेकिन इसमें ओस का भी बड़ा योगदान था। IND vs NZ 1st ODI Highlights: 1444 दिनों का इंतजार खत्म… सिराज ने ब्रेसवेल के शतक पर फेरा पानी, रोमांचक मैच में जीता भारतInd vs Nz: वाह रोहित सेना वाह! आज तो गजब ढा दिया, न्यूजीलैंड ने बनाए 3 शर्मनाक रिकॉर्डHardik Pandya Catch: झन्नाटेदार शॉट के बीच में आए गए हार्दिक पंड्या, एक हाथ से लपक लिया कैच, सभी हैरान!