IND vs WI: ईशान किशन ने की आकाश चोपड़ा की बोलती बंद, लाइव मैच में नहीं देखी होगी ऐसी ‘बेइज्जती’

त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल का खेल दिखाया। वनडे सीरीज के तीनों मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। सिर्फ वनडे में ही नहीं, टेस्ट में भी उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। बैटिंग के अलावा ईशान ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से भी सबको खूब प्रभावित किया। खास तौर से तीसरे वनडे में तो उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल तीसरे वनडे में जब ईशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे थे तो आकाश चोपड़ा ने उनकी स्टंपिंग पर अपनी बात रख रहे थे। वीडियो रिप्ले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को स्टंप आउट है या नहीं यह दिखाया जा रहा था। इसी दौरान आकाश चोपड़ा कहते हैं कि, ‘बहुत कम होता है जब आप स्टंपिंग और रिव्यू के डिसीजन को रिव्यू करते हैं।’ आकाश ने आगे कहा कि, ‘मैं बल्लेबाज के पांव ग्राउंड पर देख रहा हूं। ईशान तुम रांची से जरूर हो लेकिन तुम्हारा नाम एमएस धोनी नहीं है।’इतने में स्टंप माइक से ईशान किशन की आवाज आती है, ‘हां ठीक है।’ फिर क्या था आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री कर रहे उनके दो अन्य साथी भी जोर से हंसने लगे और आकाश चोपड़ा भी कुछ पल के लिए झेंप गए।हालांकि यह पूरी तरह से एक संयोग ही माना जा सकता है कि जिस समय आकाश चोपड़ा ईशान किशन के स्टंपिंग पर अपनी बात रख रहे थे उसी दौरान उनकी आवाज भी स्टंप माइक से उनकी आवाज भी आई। इस वीडियो को खुद आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।ईशान के लिए बहुत खास रहा वनडे सीरीजईशान किशन के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज बहुत ही खास रहा। इस सीरीज के तीनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल ईशान को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले ईशान भारत के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बने हैं। सबसे पहले सुरेंद्र खन्ना (1984) और धोनी को सात पह यह सम्मान मिला और अब ईशान किशन का नाम भी इसमें जुड़ गया है।Manoj Tiwary Retirement: थैंक यू… वेस्टइंडीज दौरे के बीच फैंस को झटका, बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने लिया क्रिकेट से संन्यासतुम तो खुद बार्बी हो, महिला क्रिकेटर से लाइव &amp#39;छेड़खानी&amp#39;, विवाद बढ़ा तो छिछोरे एंकर को पड़ी फटकारIPL का पीछा नहीं छोड़ रहा स्पॉट फिक्सिंग का भूत! धोनी vs IPS ऑफिसर मामले में आया बड़ा अपडेट