IND vs WI: एक झटके में यशस्वी और शुभमन के बल्ले की आग को बुझा दिया, अकील होसेन की फिरकी आगे ढेर हुए भारतीय ओपनर

फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल अंतिम मैच में सस्ते में आउट हो गए। इन दोनों ही बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन ने आउट किया। भारत के खिलाफ इस मुकाबले में अकील ने कैरेबियाई टीम के लिए गेंदबाजी में शुरुआत भी की। अकील के खिलाफ पहले ही ओवर में यशस्वी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और दूसरी ही गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाकर दमदार चौका भी जड़ा, लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अकील ने यशस्वी को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर चलता कर दिया।अब बारी थी शुभमन गिल की। यशस्वी के आउट होने के बाद शुभमन ने अपने हाथ खोलने की कोशिश की। कुछ हद तक वह कामयाब होते भी दिख ही रहे थे कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद अकील ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया। हालांकि शुभमन के पास मौका था कि वह रिव्यू ले लेकिन सूर्यकुमार यादव की सलाह पर उन्होंने नहीं लिया लेकिन जब वीडियो रिप्ले देखा गया तो वह नॉट आउट थे।इस तरह अकील होसेन ने एक मैच पहले जिस यशस्वी और शुभमन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को मारकर धज्जियां उड़ा दी थी उनके बल्ले की आग को एक झटके में बुझा दिया।हार्दिक पंड्या ने जीता था टॉसवेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। बैटिंग सरफेस पर हालांकि भारत को उस तरह की शुरुआत नहीं मिल सकी लेकिन मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने जरूर मोर्चा संभाला और बारिश के कारण खेल रुकने तक उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।2-2 से बराबर है सीरीजभारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का यह 2-2 से बराबरी है। ऐसे में पांचवां और अंतिम टी20 मैच निर्णायक हो गया। इससे पहले सीरीज के पहले दो मैच वेस्टइंडीज ने जीते थे, जबकि इसके बाद के दो मैचों में दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।दो देशों के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला दुनिया का एकमात्र क्रिकेटर, क्या आप इसे जानते हैं?WI vs IND: 4,6,4,4… तिलक वर्मा ने 6 फुट 5 इंच के खूंखार गेंदबाज को जमकर पीटा, एक ओवर में ठोके 19 रनYashasvi Jaiswal: रॉकेट की तरह बढ़त रहा है यशस्वी जायसवाल का नेटवर्थ, कभी रहने को नहीं था घर अब हैं करोड़ों के मालिक