गुयाना: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा। सीरीज में खेले गए अब तक दो टी20 मैचों में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने अब सीरीज बचाने की मुश्किल चुनौती है। शुरू के दो टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। यही कारण है कि दोनों ही मैच में टीम इंडिया 150 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर सकी है।वहीं अब कप्तान हार्दिक पंड्या की कोशिश होगी कि लगातार दो टी20 में मिली निराशा के बाद वह हर हाल में वापसी करें। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को पिछली गलतियों को दोहराने से बचना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे टी20 में कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल।कैसी होगी तीसरे टी20 के लिए पिच?भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भी उम्मीद की जा रही है कि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगा। दूसरा टी20 भी गुयाना में खेला गया था और स्पिनरों को पिच से अच्छी मदद मिली थी। पिच पर असमान उछाल के कारण बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।वहीं इस पिच पर अगर कोई टीम टॉस जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए पिच थोड़ा आसान रहने की उम्मीद है।कैसा रहेगा गुयाना का मौसम?गुयाना के मौसम को लेकर कहा जा रहा है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस पूरे सप्ताह में बारिश होने की संभावना है। बादल छाए रहने के कारण पिच में बदलाव देखा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के कारण खेल बिगड़ सकता है।दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI-भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन/यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।वेस्टइंडीज- काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।मैच का समय- शाम 8 बजे से।Babar Azam: बब्बर शेर बने बाबर आजम, गेल के रिकॉर्ड की बराबरी, World Cup से पहले रंग में पाकिस्तानी कप्तानWorld Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग? क्या आपकी टीम भी लिस्ट में है?ODI World Cup 2023: घर बैठकर TV पर देखता रहा मैच… रोहित शर्मा ने बयां किया 2011 वाला दर्द