तारोबा: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरन हेटमायर बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्होंने मैदान पर कमाल कर दिया। हेटमायर ने शानदार फील्डिंग दिखाते हुए बेहतरीन कैच लपके जिसमें सूर्यकुमार यादव का विकेट भी शामिल था। वेस्टइंडीज के लिए खतरनाक साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव जेसन होल्डर ने अपनी जाल में फंसा लिया लेकिन उसे सफलता के रूप में हेटमायर ने बदला।वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावर प्ले में अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और उनका साथ देने के लिए आए तिलक वर्मा। इन दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई ही थी कि जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार को आउट कर दिया।पारी का 10वां ओवर करने आए होल्डर ने अपनी दूसरी गेंद को धीमी गति से ऑफ स्टंप पर डाली। ओवरपिच हुई इस गेंद पर सूर्यकुमार ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया लेकिन फील्डर शिमरन हेटमायर वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने बांए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया।शिमरन हेटमायर का यह कैच इतना बेहतरीन था कि 21 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव भी दर्शक बनकर उसे देखते रह गए। अपनी 21 रनों की पारी में सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने चौके और सिर्फ एक छक्का लगाया।वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता मैचशिमरन हेटमायर ने सूर्यकुमार यादव का जो कैच लिया वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सूर्या के विकेट के बाद तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी सस्ते में निपट गए। ऐसे में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने 4 रन से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मुकाबले में पॉवेल और निकोलस पूरन की महत्वपूर्ण पारी से 20 ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अपनी कसी हुई गेंदबाजी से भारत को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया।WI vs IND: दो विकेट लेकर इतरा रहे थे युजवेंद्र चहल, क्रीज पर आते ही निकोलस पूरन ने सारा जोश ठंडा कर दियाDeodhar Trophy: खूब मायूस थे रियान पराग, रोहन ने ठोकी सेंचुरी और साउथ जोन ने नौवीं बार जीती देवधर ट्रॉफीVIDEO: डेब्यू मैच में ही सुपरमैन बने तिलक वर्मा, कुलदीप यादव की गेंद पर लपका बवाल कैच