India Innings Highlights: क्रिकेट पिच है या खेत का मैदान… स्पिन पर खूब नाचे भारतीय सूरमा, 109 पर सिमटी पहली पारी – india 1st innings highlights indian team all out on 109 in indore test matthew kuhnemann nathan lyon

इंदौर: नागपुर और दिल्ली में टर्निंग विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के हौसले पस्त करने वाली टीम इंडिया अपने ही चक्रव्यूह में ही फंसती दिख रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पूरी टीम 32.2 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहले ही दिन स्पिन का ऐसा आत्मघाती रूप देखने को मिला कि भारतीय सूरमा बल्लेबाज मैदान पर कब आए कब गए पता ही नहीं चला। 50 रन के अंदर 5 विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया किसी तरह 109 रन तक पहुंच सकी। मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट झटके।स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाीय स्पिनरों ने लाल मिट्टी से बनी पिच का बखूबी फायदा उठाया। पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था। मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री करते हुए काली मिट्टी की पिच को तीसरे दिन की पिच की तरह बताया और इसने निश्चित तौर पर ऐसा ही बर्ताव किया।रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (0) आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश में आउट हुए। विराट कोहली (52 गेंद में 22 रन) लय में नजर आ रहे थे लेकिन सत्र के अंतिम लम्हों में टॉड मर्फी ने उन्हें पगाबाधा कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और अनुभव ऑफ स्पिनर नाथन लायन कमाल की बॉलिंग। श्रृंखला में पहली बार टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने उम्मीद के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह शुभमन गिल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जबकि मोहम्मद शमी को आराम देकर उमेश यादव को मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने चोट से उबरने वाले मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को अंतिम एकादश में शामिल किया। स्टार्क ने पहले ही ओवर में स्विंग होती गेंदों पर रोहित को परेशान किया। पहली ही गेंद ने रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस नहीं लिया।तीन गेंद बाद स्टार्क की अंदर आती गेंद रोहित के पैड पर लगी और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराती। ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में कुहनेमैन के रूप में स्पिनर को आजमाया और उन्होंने गेंद को तेजी से टर्न कराया। उनके ओवर की अंतिम गेंद को रोहित आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया। कुहनेमैन ने इसके बाद गिल (21) को स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।चेतेश्वर पुजारा (01) सिर्फ चार गेंद खेलने के बाद लायन की ऑफ साइड से तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद थोड़ी नीची भी रही। जडेजा लायन की गेंद पर डीआरएस का सहारा लेकर पगबाधा से बचे लेकिन अगली ही गेंद को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कुहनेमैन के हाथों में खेल गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया। कुहनेमैन की गेंद को विकेटों पर खेलकर अय्यर पवेलियन लौटे जिससे भारत ने शुरुआती घंटे में ही अपनी आधी टीम गंवा दी। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी आते गए और आउट होकर लौटते गए।विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए तो एसके भरत की पारी 17 रनों पर सिमटी। अश्विन 3, उमेश यादव ने 2 छक्के जरूर जड़े, लेकिन 17 रन बना पाए। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज रन आउट हुए।IND vs AUS: अरे ये क्या…! ओपनर शुभमन गिल को लगी चोट की वजह जानकर हमें आएगी शर्मKL Rahul IND vs AUS: आग ऐसी लगाई मजा आ गया… केएल राहुल के बाहर होते ही वेंकटेश प्रसाद ट्विटर पर छाएमां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने दिया बड़ा बलिदान, पति विराट कोहली ने खोले अंदर के राज