साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला दिन बारिश के कारण धुल गिया। मैच का टॉस भी नहीं हो पाया। मैच के अधिकतर दिन बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम का दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला कितना सही है इस पर तमाम तरह की राय सामने आ रही है। भारत ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी। भारतीय टीम ने पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और दो स्पिनर्स सहित पांच गेंदबाजों को मौका दिया। हालांकि चूंकि अभी तक मैच का टॉस नहीं हुआ है कई जानकारों का मानना है कि भारत शायद अपनी प्लेइंग इलेवन पर एक बार फिर विचार करे। विकेट और परिस्थितियों को देखते हुए दो स्पिनर्स को मौका देने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इसी मुद्दे पर टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कहना है कि टीम परिस्थितियों को देखते हुए नहीं चुनी गई है।Southampton Latest Weather Update : पहले दिन इंद्रदेव रहे मेहरबान, जानिए दूसरे दिन का खेल होगा या नहीं?आपका वोट दर्ज हो गया है।धन्यवादLogin to View Poll Resultsश्रीधर का कहना है कि ये 11 खिलाड़ी किसी भी पिच पर खेल सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस पर कोई आखिरी फैसला टॉस के समय किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जिन 11 खिलाड़ियों को चुना गया है उन्हें इस आधार पर चुना गया है जो परिस्थितियों को समीकरण से बाहर कर देते हैं। मुझे लगता है कि ये 11 किसी भी विकेट पर, किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं।’WTC FINAL: अब भी Playing XI बदल सकता है भारत, जानें क्या कहते हैं नियम?पहले दिन का खेल धुलने के बाद श्रीधर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हालांकि टॉस अभी नहीं हुआ है। अगर जरूरत पड़ी तो टॉस के समय इस पर फैसला किया जाएगा।’ श्रीधर के कॉमेंट से यह साफ हो जाता है कि टीम प्रबंधन कॉम्बिनेशन को लेकर बिलकुल साफ है। हालांकि इंग्लैंड की परंपरागत परिस्थितियों में आम तौर पर दो स्पिनर्स के साथ नहीं उतरा जाता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर भारतीय कप्तान टॉस के समय क्या फैसला लेते हैं।WTC Final : टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने इस भारतीय युवा ओपनर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा-मिलियन डॉलर क्रिकेटर हैं शुभमन गिलआकाश चोपड़ा की राय अलगटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। चोपड़ा का मानना है कि टीम प्रबंधन इस घोषित प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जडेजा सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए हनुमा विहारी के बराबर ही रन बना सकते हैं। इसके साथ ही वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनकी फील्डिंग भी शानदार है। आर. श्रीधर (पीटीआई फोटो)