कोलंबोशिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए सोमवार को कोलंबो पहुंची। चार सप्ताह के दौरे पर आई भारतीय टीम में छह नए खिलाड़ी भी शामिल है। अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ साझा की , जिसका शीर्षक था: ‘कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।’Shikhar Dhawan Plays Flute: शिखर धवन ने बांसुरी पर निकाली ‘होंठो से छू लो तुम…’ गजल की सुरीली धुन, फैंस बोले-गब्बर आया म्यूजिक की दुनिया मेंधवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं।ऐसे में धवन की अगुआई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैा जबकि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक और स्पिनरों की अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है।Deepak Chahar and Sanju Samson’s Banter : दीपक चाहर ने पूछा कहां तो संजू सैमसन बोले…पीछे बैठा हूं…आजा, जानें क्या है पूरा मामलाटीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी साव, नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम के पास युवा ईशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प हैं। भारतीय टीम दौरे पर अभ्यास के लिए अपनी दो टीमें बनाकर आपस में अभ्यास मैच खेलेगी। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।